Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

सरकार के खिलाफ शिक्षकों का बिगुल, 17 तारीख को करेंगे हड़ताल अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से शैलेंद्र कुमार

Advertisements

जशपुर। शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला जशपुर प्रांतीय आव्हान पर मोदी की गारंटी में शामिल मांग को लेकर 17 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं। मोदी के गारंटी के तहत चुनावी जन घोषणा पत्र में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की मांग दो वर्ष पूर्ण होने के बावजूद लंबित है। लंबित मांगें पूरी नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश है। इस हड़ताल की तैयारी के लिए शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आवश्यक रणनीतियां बनाई गईं।

Advertisements
Advertisements

मोदी की गारंटी के बावजूद मांगें लंबित,  सहायक शिक्षकों में आक्रोश है।
सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के तहत होगा आंदोलन
सहायक शिक्षकों (एलबी) के वेतन में विसंगति कई वर्षों से चली आ रही है और इसका समाधान नहीं हुआ है। इसी वजह से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 17 जनवरी को राज्यव्यापी आव्हान  पर जिला मुख्यालय रणजीता स्टेडियम के पास धरना हड़ताल की घोषणा की है जिसकी विधिवत सूचना जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,अनुविभागीय अधिकारी,जिला शिक्षाधिकारी जशपुर को सौंप दी है।

वे 17 जनवरी को एक दिन की हड़ताल पर जाएंगे। इसके बाद भी, यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो शिक्षकों ने आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया है। 17 जनवरी की हड़ताल की व्यापक तैयारी के लिए, रंगोली होटल में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला जशपुर के जिला  कार्यकारिणी एवं ब्लॉक अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें हड़ताल की जिम्मेदारियां तय की गईं और आंदोलन की रूपरेखा और तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। इस बैठक में अजय कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, मेराज अंसारी,सरस्वती जगत,सीमा गुप्ता,गायत्री देवता उत्तम पैंकरा,अरविंद निराला, बासुन राम,राकेश सिंह,बुद्धदेव साय,सुमन भगत,रेणु प्रधान,एलन साहू,आनंद गुप्ता,पंकज बेहरा,भरत यादव,संतोष जाटवर,दीपक मार्टिन,पुरेंद्र यादव, महेन्द्र सिंह,संजय बेक नेस्तोर एक्का, संदीप तिर्की, थबीर साहू आदि मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की  मुख्य मांग

1. मोदी की गारंटी के तहत एल. बी. सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर सभी शिक्षकों को क्रमोंन्नत वेतनमान प्रदान किया जाये

2. प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर सभी एल. बी. शिक्षकों को समस्त लाभ प्रदान किया जाये

3. टी. ई. टी की अनिवार्यता समाप्त करने राज्य सरकार द्वारा आवश्यक पहल किया जाये

4. शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति हेतु (स्वयं के मोबाइल में ) वीएसके की अनिवार्यता समाप्त किया जाये,

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button