Advertisement Carousel
Blog

सैकड़ों मोडिफाइड साइलेंसर जब्त कर बुलडोजर से किया नष्टीकरण

Ad

Advertisements

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों मोडिफाइड साइलेंसर जब्त कर बुलडोजर से किया नष्टीकरण

Advertisements
Advertisements

बिलासपुर जिले में आम नागरिकों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा अवैध मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन में जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में अवैध मोडिफाइड साइलेंसर जब्त कर बुलडोजर चलाकर उनका नष्टीकरण किया गया।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर में बुलेट, स्पोर्ट्स बाइक एवं अन्य वाहनों में लगाए गए तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसरों से अत्यधिक शोर उत्पन्न हो रहा था। इससे बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, मरीजों सहित आम नागरिकों को शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। माननीय न्यायालय एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत इस प्रकार के अवैध साइलेंसरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में थाना एवं यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, जो अवैध मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर रहे थे। साथ ही जिले के विभिन्न ऑटोमोबाइल दुकानों में औचक निरीक्षण कर अवैध मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए। ऑटो पार्ट्स दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में अवैध साइलेंसर का विक्रय करते पाए गए तो उनकी दुकानों को ब्लैकलिस्ट करने हेतु प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
गैरेज संचालकों को भी निर्देशित किया गया है कि यदि उनके पास मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहन आते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को अनिवार्य रूप से दें। वहीं दुकानदारों को अवैध साइलेंसर बेचने के बजाय आईएसआई मार्क वाले उच्च गुणवत्ता के हेलमेट विक्रय करने की समझाइश दी गई, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति को कम किया जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में जब्त किए गए मोडिफाइड साइलेंसरों का बुलडोजर चलाकर नष्टीकरण किया गया। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भविष्य में किसी भी स्थिति में मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त, कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
विशेष रूप से युवाओं से अपील की गई है कि बुलेट, स्पोर्ट्स बाइक अथवा अन्य वाहनों में फैशन या दिखावे के लिए मोडिफाइड साइलेंसर न लगाएं। यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भय, दुर्घटना और पर्यावरण प्रदूषण का कारण भी बनता है।
इस कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण परिहार, टीआई वीरेंद्र नेताम सहित यातायात विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button