Advertisement Carousel
Blog

तलवा गांव में आयोजित हुआ चलित थाना, पुलिस अधीक्षक ने साइबर सुरक्षा व नशा मुक्ति पर किया जागरूक

Ad

Advertisements

तलवा गांव में आयोजित हुआ चलित थाना, पुलिस अधीक्षक ने साइबर सुरक्षा व नशा मुक्ति पर किया जागरूक

Advertisements

सक्ती जिले के थाना बाराद्वार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तलवा में सोमवार 12 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति में चलित थाना का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को कानून, सुरक्षा एवं सामाजिक विषयों पर जागरूक करना रहा।
चलित थाना कार्यक्रम में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, थाना प्रभारी बाराद्वार सहित थाना का समस्त स्टाफ, ग्राम छीतापंडरिया, दर्राभाटा एवं खम्हारिया के सरपंच, ग्राम तलवा की महिला कमांडो, ग्राम तलवा सहित आसपास के क्षेत्रों के लगभग 150 आम नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने साइबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने अनजान कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करने एवं ऑनलाइन ठगी जैसे मामलों से बचने की सलाह देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा नजदीकी थाना या साइबर सेल में शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

Advertisements


इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि जीवन सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
नशा मुक्ति विषय पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि नशा समाज और युवाओं के भविष्य के लिए घातक है। युवाओं से नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील करते हुए उन्होंने नशा उन्मूलन में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता को आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किए गए तथा सभी से कानून का पालन करने और सुरक्षित, नशा-मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करने की अपील की गई।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button