Advertisement Carousel
क्रिकेटखेल

क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ अनोखा मंजर, एशेज में 116 साल बाद एक दिन में 20 विकेट ढेर

Ad

नई दिल्ली 
ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड चौथे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। वर्ल्ड रिकॉर्ड क्राउंड के सामने मेलबर्न में खेले जा रहे इस टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमें ऑलआउट हो गई। जी हां, इसका मतलब है कि दोनों टीमों के 10-10 और दिन के कुल 20 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में ऐसा 116 साल बाद हुआ है जब पहले दिन में 20 विकेट गिरे हो। ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 152 के स्कोर पर ढेर हो गया था, वहीं इंग्लैंड की टीम 110 पर ही सिमट गई। दिन का खेल खत्म होते-होते ऑस्ट्रेलिया को एक ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी, हालांकि उन्होंने दूसरे ओवर में विकेट नहीं खोया।
 
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों के पहले दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड 25 का है। 1901/02 की सीरीज में ऐसा हुआ था जब ढाई पारियां एक ही दिन में सिमट गई थी। वहीं 1890 में एक बार पहले दिन 22 विकेट गिरे थे।
AUS बनाम ENG टेस्ट में पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट

Advertisements

25 – मेलबर्न, 1901/02
22 – द ओवल, 1890
20 – द ओवल, 1882
20 – ओल्ड ट्रैफर्ड, 1909
20 – मेलबर्न, 1894/95
20 – मेलबर्न, 2025/26
19 – पर्थ, 2025/26

Advertisements

वहीं बात ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच की करें तो, यह तीसरा मौका है जब टेस्ट मैच के पहले दिन 20 विकेट गिरे हो, गौर करने वाली बात यह है कि यह तीनों ही घटना मेलबर्न के मैदान पर हुई है। वहीं जो 25 विकेट का रिकॉर्ड है वो भी MCG पर ही बना था।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक विकेट
25 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1901/02
22 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951/52
20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1931/32
20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1894/95
20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 2025/26
19 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 1951/52
19 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, पर्थ, 2025/26

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। जोश टंग के पंजे के दम पर इंग्लैंड कंगारुओं को 152 के स्कोर पर तो रोकने में कामयाब रहा, मगर उनके बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए। जो रूट बिना खाता खोले आउट हो गए, कुल 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। हैरी ब्रूक 41 रनों के साथ हाईएस्ट स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 रन बना लिए हैं और उनकी लीड 46 की हो गई है।

 

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button