Advertisement Carousel
Blog

चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में कार्रवाई

Ad

Advertisements

चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में कार्रवाई

Advertisements

बिलासपुर।

थाना कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तुर्काडीह चौक मेन रोड क्षेत्र में चाकू लहराकर आमजन में दहशत फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Advertisements


प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक  गगन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में अपराध व अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना कोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तुर्काडीह चौक मेन रोड पर राहुल यादव नामक युवक हाथ में लोहे का धारदार चाकू लहराकर राहगीरों को डरा-धमका रहा है।
सूचना की तस्दीक हेतु थाना कोनी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल यादव पिता दिनेश यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम घुटकु, थाना कोनी, जिला बिलासपुर बताया। तलाशी के दौरान गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी द्वारा चाकू रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उक्त चाकू को जप्त कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 608/2025 अंतर्गत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। त्वरित कार्रवाई के उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना कोनी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना अथवा डायल 112 पर दें, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button