Blog

चहमलपुर-नकहा सड़क हादसा : घटनास्थल व जिला अस्पताल तत्काल पहुंचे डीएम-एसपी

Advertisements

चहमलपुर-नकहा सड़क हादसा : घटनास्थल व जिला अस्पताल तत्काल पहुंचे डीएम-एसपी

डीएम-एसपी ने अपनी देखरेख में घायलों का शुरू कराया उपचार, तीन गंभीर घायलों को भिजवाया लखनऊ

सीडीओ, एडीएम, एसडीएम भी जिला अस्पताल में मुस्तैद, मेडिकल ट्रीटमेंट की ली जानकारी, दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी
लखीमपुर खीरी। रविवार को जिले के चहमलपुर-नकहा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कुल पांच की मृत्यु हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। पांच घायल जिला चिकित्सालय ओयल में भर्ती है, जिनका चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा। वही गंभीर रूप से तीन घायलों को राजधानी लखनऊ के लिए रेफर किया गया।सड़क हादसे की सूचना मिलते ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दुर्घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अफसर ओयल स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से इमरजेंसी वार्ड में देखा। चिकित्सकों से घायलों को दिए जा रहे मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी लेकर समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि चहमलपुर-नकहा में हृदय विदारक दुर्घटना हुई है, जिसमें पांच लोगों की मृत्यु हो गई है। आठ लोग घायल हैं। सभी अधिकारियों को घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से सभी घायलों की हर संभव मदद की जा रही है। घटना में गंभीर रूप से तीन घायलों को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत डीएम-एसपी ने जिला चिकित्सालय से एएलएस एंबुलेंस के जरिए लखनऊ भिजवाया। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन गौतम, उप जिलाधिकारी (सदर) श्रद्धा सिंह ने भी जिला अस्पताल में मुस्तैद रहकर मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी ली, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) रमेश चंद्र तिवारी, नायब तहसीलदार अश्विनी सिंह सुनील कुमार, एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता, शहर कोतवाल अंबर सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस के अफसर मौजूद रहे। चार मृतकों की पहचान। मोनिस तीस वर्षीय पुत्र अच्छन निवासी बिरुआई थाना ईसानगर खीरी। अमन सात वर्षीय पुत्र जितेंद्र निवासी जसवंंतनगर थाना खमरिया। रिजवान तीस वर्षीय पुत्र सुभान निवासी सिसैया थाना धौरहरा
4-बुद्धराम पुत्र रामधन निवासी राजजापुर बनकटवा थााना मोतीपुर जिला बहराइच। एक अज्ञात में तीस वर्षीय

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button