चीनी मिलों द्वारा गन्ना का भुगतान न होने पर किसान परेसान
अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ बजाज ग्रुप की चीनी मिलों के सर्वेक्षण में आये बस्ती चीनी मिल के यूनिट हेड ओमपाल सिंह से राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों का गन्ना भुगतान मांगा और सत्याग्रह की चेतावनी दी। संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा सेवा निवृत्त फौजी ने अपने पदाधिकारियों के साथ चीनी मिल गोला में बीमारी से पीड़ित किसानों का भुगतान मागने गए थे , वहाँ बजाज समूह की ओर से चीनी मिलों के सर्वेक्षण में आये बजाज समूह की चीनी मिल बस्ती के यूनिट हेड ओमपाल सिंह , चीनी मिल गोला के यूनिट हेड जितेंद्र सिंह जादौन। केन जीएम पी एस चतुर्वेदी मौजूद थे। पटेल श्रीकृष्ण वर्मा और जिला अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि किसान बीमारी से ग्रसित हैं , गन्ना भुगतान न मिलने से तमाम किसानों की मौत हो गई है जब कि शैलेंद्र सिंह आदि बनाम बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड मुकदमे में उच्च न्यायालय ने शादी बीमारी वाले गन्ना किसानों का तत्काल संपूर्ण भुगतान करने का आदेश दिया था उसके बावजूद भुगतान नहीं किया गया।किसान अपनी पत्नी व बहुओं के जेवर सोनारों को गिरवी रख रहे हैं चीनी मिल गोला, खम्भार खेड़ा और पलिया कलां खरीदे गन्ने का एक महीने का ही भुगतान कर सकी है।जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के वाट्सएप पर शिकायत करने पर डीएम ने शनिवार को बजाज सहित गोविंद शुगर मिल ऐरा के चीनी मिलों के अध्याशियों को बुलाकर तत्काल भुगतान करने के लिए हिदायत दी थी किंतु बजाज ग्रुप की चीनी मिलों के अध्याशियों ने पेराई सत्र 2024–25 के शुरू करने के अक्टूबर माह तक भुगतान करने की बात कही है जिससे राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन सहमत नहीं है। कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश गन्ना आपूर्ति खरीद विनियमन अधिनियम के तहत 14 दिन के अंदर भुगतान करने और लेट गन्ना भुगतान पर 15 फीसदी ब्याज के साथ भुगतान करने के आदेश पारित किये हैं किंतु गन्ना विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चीनी मिलें भुगतान नही कर रहीं हैं न ब्याज ही दे रही हैं। मंडल संगठन मंत्री संतोष सिंह भदौरिया ने कहा है कि 15 जून तक चीनी मिलें भुगतान नहीं करतीं हैं तो सत्याग्रह किया जायेगा। इस अवसर अनिल कुमार वर्मा शारदा प्रसाद गौतम मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी। चीनी मिलों द्वारा गन्ना का भुगतान न होने पर किसान परेसान
Advertisements
Leave a comment
Leave a comment