firstchhattisgarhnews

Advertisements

वामा सारथी यूपी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु समर कैंप का शुभारंभ

ParasRam Satyam
1 Min Read
Advertisements

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ

लखीमपुर खीरी। वामा सारथी, यूपी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एवं पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा व अध्यक्षा वामा सारथी, जनपद खीरी कोमल साहा के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक स्वर्णिमा सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 24/5/2024 को रिजर्व पुलिस लाइन खीरी स्थित संगोष्ठी कक्ष/सभागार में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया।

समर कैंप के प्रथम दिवस में आज पर्यावरण विषय पर पेंटिंग व ड्राविंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में पुलिस परिवार के लगभग सौ बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा निर्धारित विषय से संबंधित एक से बढ़कर एक चित्रकारी बनाई गई।

इसके साथ ही अग्निशमन केन्द्र लखीमपुर से एफएसएसओ प्रदीप कुमार, फायरमैन प्रमोद कुमार कनोजिया व दीक्षित कुमार की टीम द्वारा बच्चों को घरेलू व जंगल की आग से बचाव व उन्हें बुझाने के तरीकों के विषय में भी जानकारी दी गई। उक्त समर कैंप दिनांक 30/5/2024 तक प्रतिदिन आयोजित किया जायेगा जिसमें निर्धारित विषयानुसार कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Share this Article
Leave a comment