Advertisement Carousel
Blog

बँधवा टार तालाब बना जल-संरक्षण, सिंचाई और रोजगार का मजबूत आधार

Ad

Advertisements

बिनौधा में मनरेगा से बदली गांव की तस्वीर

Advertisements

बँधवा टार तालाब बना जल-संरक्षण, सिंचाई और रोजगार का मजबूत आधार

सक्ती
कलेक्टर  अमृत विकास तोपनो के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन के मार्गदर्शन में सक्ती जिले के डभरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनौधा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कराए गए बँधवा टार तालाब के गहरीकरण एवं पचरी निर्माण कार्य ने गांव की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। वर्षों से जल संकट से जूझ रहा यह गांव अब जल-सुरक्षा, सिंचाई सुविधा और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनता नजर आ रहा है।

Advertisements

ग्राम बिनौधा से लगभग 300 मीटर पूर्व दिशा में स्थित बँधवा टार तालाब कभी गांव की जीवनरेखा हुआ करता था, लेकिन लंबे समय से उसमें मिट्टी भर जाने के कारण इसकी जलधारण क्षमता काफी कम हो गई थी। बरसात का पानी कुछ ही दिनों में बह जाता था और गर्मी के दिनों में तालाब पूरी तरह सूख जाता था। इसके चलते किसान खेती के लिए पूरी तरह मानसून पर निर्भर थे। गांव के कुएं और हैंडपंप सूखने लगे थे, वहीं महिलाओं और बुजुर्गों को दूर-दराज़ से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ता था।

जल संकट की इस गंभीर समस्या को देखते हुए ग्राम सभा में सर्वसम्मति से तालाब गहरीकरण कार्य को प्राथमिकता दी गई। सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के समन्वय से मनरेगा अंतर्गत बँधवा टार तालाब के गहरीकरण एवं पचरी निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली। कार्य प्रारंभ होते ही मास्टर रोल जारी कर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।

इस कार्य में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 4055 मानव दिवस का सृजन हुआ, जिससे अनेक ग्रामीण परिवारों को गांव में ही रोजगार मिला और पलायन पर प्रभावी रोक लगी। कार्य गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

तालाब के गहरीकरण से वर्षा जल संग्रहण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अब बरसात का पानी लंबे समय तक तालाब में संचित रहता है, जिससे आसपास के खेतों में नमी बनी रहती है और सिंचाई सुविधा बेहतर हुई है। किसानों द्वारा सब्ज़ी उत्पादन बढ़ाया गया है, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हुई है। भू-जल स्तर बढ़ने से गांव के कुएं और हैंडपंप पुनः चालू हो गए हैं। पशुपालकों को भी वर्षभर पानी की सुविधा मिल रही है।

आज बँधवा टार तालाब केवल एक जलस्रोत नहीं, बल्कि ग्राम बिनौधा के लिए ग्रामीण विकास, रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है। यह पहल इस बात का सशक्त उदाहरण है कि योजनाओं का सही क्रियान्वयन और जनभागीदारी मिलकर ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल सकते हैं।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button