firstchhattisgarhnews

Advertisements

पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मेला मैदान से महेवागंज तक अवैध अतिक्रमण हटवाया

ParasRam Satyam
2 Min Read
Advertisements

अफजल अली लखीमपुर खीरी से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के आदेश निर्देश के क्रम में आज रविवार को मेला मैदान से महेवागंज तक आम जनमानस को निर्बाध रुप से यातायात व्यवस्था मुहैया हो सके इसके लिए प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर अंबर सिंह, चौकी इंचार्ज मिश्राना अजीत सिंह व चौकी इंचार्ज महेवागंज राहुल सिंह व टीएसआई सचिन गंगवार द्वारा रोड पर पैदल भ्रमण कर रोड के आसपास हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया, साथ ही साथ मेला मैदान व पलिया बस अड्डा के बस यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, यूनियन के पदाधिकारियों को बताया गया

कि बीच रोड पर बस रोककर सवारियां भरने से यातायात व्यवस्था बाधित होती है, ऐसे में बस निर्धारित बस अड्डे से सवारी लेकर अपने गन्तव्य स्थान को जाये , मेला मैदान से सैधरी बाईपास तक बीच रोड पर बस रोककर सवारी को ना तो बैठायें ना ही उतारे, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो, मेला मैदान से सैधरी बाईपास तक रोड के किनारे खड़ी होने वाली बस के मालिकों से वार्ता की गई तथा बसों के मालिकों को बस की पार्किंग हेतु कोई अन्य पार्किंग स्थल के चुनाव करने हेतु बताया गया, जिस पर यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि यातायात व्यवस्था निर्वाध रूप से संचालित हो सके, इसके लिए यूनियन के पदाधिकारीयों द्वारा यथाशीघ्र बस के संचालन हेतु जगह का चुनाव करने का आवश्वाशन दिया गया है।

Share this Article
Leave a comment