Advertisement Carousel
कोसीरछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में साइबर क्राईम की जानकारी और बचाव पर हुई परिचर्चा

Ad

लक्ष्मीनारायण लहरे की रिपोर्ट

Advertisements

सारंगढ़ । कोसीर मुख्यालय के ग्राम कुम्हारी में चल रही राष्ट्रीय सेवा शिविर में साईबर क्राईम की जानकारी दी गई

Advertisements

शहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कोसीर के 07दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के बौद्धिक परिचर्चा में कोसीर  थाना के प्रधान आरक्षक  जयराम साहू , सुशील यादव,श्रीमती अंजना मिंज, राजकुमार साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर के वरिष्ठ व्याख्याता विजय महिलाने  विशेष रूप से उपस्थित हुए। सबसे पहले अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी,प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया।प्रधान आरक्षक  जयराम साहू और व्याख्याता विजय महिलाने के द्वारा साइबर ठगी से बचने हेतु विशेष जानकारी दिया गया,जिसमें शिवरार्थि साइबर ठगी एवं यातायात के नियमों की जानकारी प्राप्त किए । कार्यक्रम अधिकारी  राजकुमार जांगड़े के मार्गदर्शन में स्वयं सेवक सागर नवल ने मंच संचालन किया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button