Advertisement Carousel
राज्य

तापमान में भारी गिरावट के संकेत, पंजाब के लिए मौसम विभाग की खास चेतावनी

Ad

चंडीगढ़
पंजाब में अभी तक हल्की ठंड ही पड़ रही थी और लोग हल्के गरम कपड़े और कम्बलों से ही काम चला रहे थे, लेकिन अब रज़ाइयां निकालने का समय आ गया है क्योंकि 28 नवंबर के बाद राज्य में कंपा देने वाली ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग के नए अलर्ट के अनुसार फिलहाल पंजाब का मौसम शुष्क रहेगा और बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन कुछ जगहों पर हल्का कोहरा और धुंध छाई रह सकती है।

Advertisements

28 नवंबर के बाद ठंड में तेज़ बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य में रातें काफ़ी ठंडी हो चुकी हैं और सभी इलाकों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में तापमान में 0.6 डिग्री की और गिरावट दर्ज की गई है।

Advertisements

विभाग के अनुसार 28 नवंबर से राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में रात का तापमान 4 से 6 डिग्री के बीच रहेगा। हालांकि जालंधर, कपूरथला, पटियाला, लुधियाना और मोहाली में यह 6 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। 

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button