अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के भीरा कोतवाली क्षेत्र की पुलिस सहायता केंद्र पड़रिया तुला के तेजतर्रार चौकी प्रभारी संदिप कुमार यादव ने अवैध मादक पदार्थों निर्माण, बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई से नशे का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। एसआई संदीप कुमार यादव ने कलामुद्दीन पुत्र जाकिर निवासी ग्राम रणा बाजार थाना भीरा जनपद खीरी से धर दबोचा। तलाशी के दौरान एक थैले मे करीब 650 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद करते हुए कलामुद्दीन पुत्र जाकिर को जेल भेज दिया गया है।पुलिस सहायता केंद्र पड़रिया तुला के प्रभारी संदीप कुमार यादव ने बताया की अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र जाकिर निवासी ग्राम रणा बाजार थाना भीरा जनपद खीरी को नई बस्ती रणा बाजार मोड बहदग्राम रणा बाजार से एक थैले मे करीब 650 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना भीरा पर मु0अ0सं0 221/2024 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण। कलामुद्दीन पुत्र जाकिर निवासी ग्राम रणा बाजार थाना भीरा जनपद खीरी। बरामदगीः। 650 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप कुमार यादव। कांस्टेबल चन्द्रमोहन त्यागी।
पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज संदीप कुमार यादव ने 650 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ अभियुक्त कलामुद्दीन को धर दबोचा
Advertisements
Leave a comment
Leave a comment