Advertisement Carousel
Blog

तीन दिवसीय बाल दिवस कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह सम्पन्न बाल दिवस पर विविध खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Ad

Advertisements

शा.उ.मा.वि. सुखरीकला में तीन दिवसीय बाल दिवस कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह सम्पन्न बाल दिवस पर विविध खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.सी. बंजारे का हुआ सम्मान

Advertisements
Advertisements

चांपा/सुखरीकला। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला में बाल दिवस अवसर पर 14 से 18 नवंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस दौरान खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं वर्तमान प्राचार्य खम्हार (जिला रायगढ़) डी.सी. बंजारे उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में टेमलाल चौहान अध्यक्ष शिक्षा समिति सुखरीकला, संतोष सोनंत उपसरपंच तथा तिरथराम तांब्रे सदस्य शिक्षा समिति शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य बी.एल. चौधरी ने की।खेल शिक्षक एस.के. कालेलकर के मार्गदर्शन में थ्रो बाल, स्लो साइक्लिंग, रस्साकस्सी सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।थ्रो बाल (बालिका वर्ग) में कु. कल्पना साहू एवं कु. जागृति प्रथम, कु. प्रिया बरेठ द्वितीय तथा कु. सुहानी चौहान तृतीय रहीं। थ्रो बाल (बालक वर्ग) में पियुष बैरागी प्रथम, विक्रम बरेठ द्वितीय एवं देवकुमार तृतीय रहे।
स्लो साइक्लिंग (बालक वर्ग) में शुभम सिदार प्रथम, नमन चौहान द्वितीय, देवकुमार तृतीय रहे।


स्लो साइक्लिंग (बालिका वर्ग) में आकांक्षा यादव प्रथम, पुनम केवट द्वितीय, दुर्गेश्वरी कश्यप तृतीय स्थान पर रहीं।रस्साकस्सी (बालिका वर्ग) में विवेकानंद सदन प्रथम व अंबेडकर सदन द्वितीय रहा।
रस्साकस्सी (बालक वर्ग) में अंबेडकर सदन प्रथम एवं सावित्रीबाई फुले सदन द्वितीय रहा।शिक्षक वर्ग थ्रो बाल में प्राचार्य बी.एल. चौधरी प्रथम, पुनीतराम खाण्डे द्वितीय एवं बुधराम यादव तृतीय स्थान पर रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कृति यादव ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, पुनम केवट द्वितीय तथा कु. ज्योति–कु. चांदनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार कु. पुष्पांजलि यादव व रघुबीर सिंह कंवर को दिए गए कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर विद्यालय परिवार द्वारा प्राचार्य पदोन्नत होकर स्थानांतरण प्राप्त व्याख्याता डी.सी. बंजारे को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। अंतिम दिवस पर सभी छात्र–छात्राओं, स्टाफ एवं पंचायत प्रतिनिधियों को खीर, पूड़ी, चावल, दाल एवं सब्जी का भोजन करवाया गया। कार्यक्रम संचालन एस.के. कालेलकर द्वारा तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य बी.एल. चौधरी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्याता गण, एनएसएस स्वयंसेवक, विद्यालय स्टाफ, छात्र–छात्राओं एवं पंचायत के पंचगणों का विशेष योगदान रहा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button