firstchhattisgarhnews

Advertisements

भाजपा जिला कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार में कराए गए कामों का किया जिक्र

ParasRam Satyam
5 Min Read
Advertisements

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, अचिन मेहरोत्रा प्रभारी खीरी लोकसभा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सीतापुर एवं विनीत मनार संयोजक खीरी लोकसभा व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, ने प्रेस वार्ता को संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे जिले लखीमपुर-खीरी को 200 शैय्या मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, मोतीपुर ओयल का निर्माण कार्य, लखनऊ से मैलानी तक बड़ी लाइन रेल सेवा, विद्युतीकरण, रैक प्वाइंट का शुभारम्भ एवं अमृत भारत योजना के अन्तर्गत लखीमपुर, गोला, मैलानी रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प, जनपद लखीमपुर-खीरी के ओयल में ओयल से बेहजम मोड़ पर ट्रामा सेंटर का निर्माण, राजकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल एवं राजकीय मेडिकल कालेज प्रशिक्षण संस्थान, देवकली जनपद लखीमपुर-खीरी का निर्माण, केन्द्रीय विद्यालय एसएसबी कैम्प लखीमपुर में भवन निर्माण का शिलान्यास, केन्द्रीय विद्यालय एसएसबी कैम्प गदनियां, पलियाकलां, लखीमपुर-खीरी का निर्माण, राजकीय पालीटेक्निक कालेज भानपुर, नकहा में निर्माण, विकासखण्ड बांकेगंज के ग्राम सलावतनगर में राजकीय इण्टर कालेज का निर्माण, विकासखण्ड पलिया के ग्राम सेमरी में राजकीय कन्या इण्टर कालेज का निर्माण, विकासखण्ड फूलबेहड़ के ग्राम फूलबेहड़ में राजकीय कन्या इण्टर कालेज का निर्माण, जनपद लखीमपुर-खीरी के श्रीनगर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ द्वारा ग्राम मझरा में कृषि विज्ञान केन्द्र लखीमपुर-खीरी-2 की स्थापना, कृषि विज्ञान केन्द्र जमुनाबाद, गोला गोकर्णनाथ-खीरी में भवन निर्माण, चन्द्रशेखर आजाद कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी का शुभारम्भ, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 59 मार्गों के 298.412 किलो मीटर सड़क का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, लखीमपुर-खीरी द्वारा एफडीआर पद्धति से छह मार्गों के 67.74 किलो मीटर सड़क का निर्माण कार्य, लखीमपुर देवकली अलीगंज मार्ग अ0जि0मा0 चैनेज (0.000 से 25.000 तक) सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य। दूरी 25.600 किलो मीटर बेलराया-पनवारी मार्ग किलो मीटर 43 एलआरपी चौराहा से महेवागंज टेढ़ुई निकट इंदिरा मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास। दूरी 9.35 किलो मीटर, जनपद लखीमपुर-खीरी में तीन ओवरब्रिज ईपीसी आधार पर एनएच-730 पर एक आरओबी कम फ्लाईओवर किलो मीटर 136.200 से 137.800 तक, और दो फ्लाईओवर किलो मीटर 133.230 से किमी 134.330 तक और किलो मीटर 134.550 से किमी 135.650 का निर्माण कार्य, निघासन में मुंशिफ कोर्ट का शुभारम्भ, निघासन एवं भीरा नगर पंचायत का दर्जा, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 23001 लाभार्थियों को आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के अन्तर्गत एक लाख 85 हजार लाभार्थियों को आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 420310 लाभार्थियों को लाभ, दिव्यांग पेंशन- 20342 लाभार्थी, वृद्धावस्था पेंशन- 136544 लाभार्थी, विधवा पेंशन योजना- 83813 लाभार्थी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 759207 गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 2143521 लाभार्थियों को लाभ, पासपोर्ट सेवा केन्द्र की स्थापना आदि योजनाओं से लाभांवित किया है। उन्होंने कहा यह चुनाव भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे तथा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा एनडीए गठबंधन की पुनः सरकार बनेगी। प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि दिनांक 5/5/2024 दिन रविवार समय 2:30 बजे जिला सीतापुर के अवध सुगर मिल यार्ड ग्राउण्ड हरगांव में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा एवम विशाल रैली में भाग लेने के लिए खीरी जिले से 75 हजार लोग भाग लेने हरगांव जाएंगे। लखीमपुर जिले से 466 बसों, 400 छोटे बड़े वाहन तथा दुपहिया वाहनों से सभी पांचो विधानसभाओं से कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भाग लेंगे इस जनसभा में आप सभी लोग भारी से भारी संख्या में पहुंचकर उनके विचारों को सुने। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि दिनांक 8/5/2024 दिन बुधवार समय दस बजे लखीमपुर खीरी के राजकीय इण्टर कालेज मैदान में अमित शाह गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार की एक विशाल जनसभा होनी है। इसके लिए भी तैयारी चल रही है। प्रेस वार्ता में खीरी लोकसभा रैली संयोजक कुलभूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह जिला प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा, महामंत्री आशू मिश्रा, आदि मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment