Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेशराज्य

2047 तक नहीं बदलेंगे पीएम-सीएम? केशव प्रसाद मौर्य के बयान से गरमाई सियासत

Ad

मुजफ्फरपुर 
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को महागठबंधन को निशाने पर लिया। उन्होंने दावा किया कि 2047 तक प्रधानमंत्री और बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम देश की सेवा कर रहे हैं और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। इसलिए महागठबंधन अब ख्वाब देखना छोड़ दे। आईएएनएस से बातचीत में यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे। एनडीए भारी बहुमत से फिर एक बार सरकार बनाएगा और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे।
उन्होंने तेजस्वी यादव के सीएम पद की शपथ लेने वाले बयान पर पलटवार किया और कहा कि सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन यह सपने पूरे नहीं होंगे।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव यही कहते रहते हैं कि बिहार की जनता उन्हें सीएम बनाना चाहती है। लेकिन 2020 में जो माहौल था, वह 2025 में आधा भी नहीं है। किस बलबूते जीतेंगे?
मौर्य ने दावा किया कि 14 नवंबर को परिणाम आएंगे और नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। पहले चरण के मतदान से पहले अंतिम दिन चुनावी प्रचार को लेकर मौर्य ने दावा किया कि 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान में एनडीए भारी अंतर से जीतेगा। महागठबंधन, राजद, कांग्रेस और कंपनी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा, मुझे इसका पूरा विश्वास है।
उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग, चाहे गरीब हो या अमीर, किसान हो या नौजवान, महिला हो या पुरुष, गांव का निवासी हो या शहर का, सबका समर्थन एनडीए उम्मीदवारों के साथ है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर बिहार की जनता का अटूट भरोसा है। यही भरोसा जीत में बदल जाएगा।
विकसित बिहार के विजन पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि विकसित बिहार बनाने, पलायन रोकने, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एनडीए सरकार फिर से काम करेगी। बता दें कि पहले चरण की सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है। 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग है और 14 नवंबर को चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button