अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी जनपद के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पे स्थित डांगा एसएसबी कैंप में ही एक एसएसबी के जवान ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली जिससे एसएसबी जवान गंभीर रूप से जख्मी हो कर गिर गया जिसको जख्मी हालत में निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। बता दें ये पूरी घटना लखीमपुर खीरी जनपद के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित डांगा एसएसबी कैंप की है जहा एसएसबी जवान संजय कुमार यादव उम्र तैतिस वर्षीय तैनात थे। जोकि मंगलवार देर रात मे जवान संजय कुमार यादव ने सरकारी रायफल से खुद को ही गोली मार ली। सरकारी रायफल से चली गोली एसएसबी जवान के चेहरे के पास गर्दन में जाकर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गया। सरकारी रायफल से चली गोली की आवाज को सुनकर एसएसबी कैंप में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे साथी जवानों ने गोली लगने से घायल हुए संजय कुमार यादव को निघासन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया है।
एसएसबी जवान द्वारा खुद को गोली मारने का क्या कारण रहा है इसकी जांच पड़ताल कर पता लगाने का प्रयास अफसरों द्वारा किया जा रहा है। एसएसबी जवान संजय कुमार यादव निवासी रामगढ़ थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। जवान की मौत के संबंध में अफसरों द्वारा परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। मौके पर पहुंची तिकुनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर खीरी भेज दिया है। तिकुनियां कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी जवान संजय कुमार यादव उम्र करीब तैतिस वर्षीय निवासी रामगढ़ थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद का निवासी है वर्तमान में एसएसबी तृतीय बटालियन लखीमपुर खीरी जनपद के डांगा एसएसबी चौकी पर तैनात था। उसने खुद को ही मंगलवार देर रात मे एसएसबी चौकी परिसर में ही सरकारी रायफल से अपने आपको गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। एसएसबी जवान ने किस कारण को लेकर आत्महत्या की है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।