सारंगढ़/ लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रही है वैसे ही दोनों दल के नेताओं ने अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए ऐड़ी चोटी जोर लगा रहे हैं। भाजपा एक तरफ मोदी की गारंटी को लेकर जनताओं के बीच पहुँच रहे हैं तो कांग्रेस पूर्व में किये हुए कार्यो को जनता के सामने गिना रहे हैं। और कांग्रेस सत्ता में आते ही हर महिला को साल में एक लाख रुपये देने की वादा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश प्रदेश के तत्कालीन मंत्री कमला देवी सिंह ने मंगलवार को डोंगरीपाली क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया, केरमेली, कालखुटा, जोगनिपाली, लीमपाली,बनवासपाली,झाल, जीरापाली ,जमदलखा , बनहर ,तरेकेला, छेलभाटा में संघन जनसंपर्क कर जनताओं को पूर्व में किये गए विकास को याद दिलाते हुए रायगढ लोकसभा के कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह के लिए समर्थन व वोट मांगे और उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे पहले पानी ,बिजली,स्कूल,सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं कराया गया कुछ बाकी रह गई है जो मेरे बहन डॉ मेनका लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तत्काल कराने की प्रयास करेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी,जनपद पंचायत सभापति पुष्पाराज सिंह बरीहा,जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल बाघे, ठाकुर राम पटेल,तिलक नायक,डॉ गौरीशंकर पटेल,संपत पटेल, श्रीमन्त भोई,,राहुल, रूपसिंह नायक,महेश भोई, सेतकुमार पटेल, के अलावा दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।