Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़सक्ति

अपराध क्रमांक 311/2025, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022

Ad

दीपक यादव बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते 04 आरोपीगण रंगेहाथ पकड़ाये।
आरोपीगण के कब्जे नगदी रकम 21300 रूपये, 04 नग विभिन्न कंपनी का मोबाईल कीमती 100000रूपये तथा मौके से 09 नग मोटरसायकल कीमती 7,20,000 रूपये, कुल जुमला कीमती 8,41,300रूप्ये को जप्त।

Advertisements
Advertisements

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) श्री मनीष कुंवर के मार्गदशन में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था कि दिनांक 02.09.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम सकरेली कला नर्सरी खार में कुछ जुआड़ियान तासपत्ती से रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के गवाहान के उपस्थिति में विधिवत रेड कार्यवाही किया गया

Advertisements

जो कुछ जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग गये तथा मौके पर 01 विकास कृपलानी पिता पुरूषोत्तम कृपलानी उम्र 39 वर्ष साकिन आफिसर कालोनी सक्ती, 02. रविशंकर अग्रवाल पिता स्व0 गोर्वधन अग्रवाल उम्र 36 वर्ष साकिन पुराना स्टैट बैंक पीछे सक्ती, 03. दिलीप कुमार चंद्रा पिता केशव प्रसाद उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम सकर्रा थाना मालखरौदा जिला सक्ती एवं 04. जोगीराम रात्रे पिता दाउराम रात्रे उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम सकर्रा थाना मालखरौदा जिला सक्ती जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गये। जिसे फड़ एवं पास से नगदी रकम 21300 रूपये, 04 नग विभिन्न कंपनी का मोबाईल कीमती 100000रूपये तथा 09 नग मोटरसायकल कीमती 7,20,000 रूपये, कुल जुमला कीमती 8,41,300रूप्ये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगण का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से गिर0 कर विधिवत कार्यवाही किया गया है।इस प्रकरण में शामिल रहे अन्य आरोपियों की भी मामले में पतासाजी की जा रही हैँ।
            उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि संतोष पाण्डेय, आरक्षक श्याम गबेल, शैलेन्द्र देवांगन, यादराम चंद्रा, चित्रकेतु लहरे एवं प्रमोद खाखा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button