Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

श्री गणेश जी की मूर्ति का हुआ विसर्जन, पूरे गांव में भक्तिमय माहौल, बाजे गाजे के साथ निकली युवाओं की टीम…

Ad

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

दोकड़ा। नवयुवक श्री गणेश महोत्सव समिति गरियादोहर द्वारा पांच दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ। गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे गांव में धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा। घर-घर और मंदिरों में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजते रहे।

Advertisements
Advertisements

पांच दिनों तक श्री गणेश जी की प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना, आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। संध्या आरती के समय भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती थी और पूरा पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो जाता था। बच्चों और युवाओं ने भी उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की।

समिति की ओर से इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। लिटिल चैंप प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीत लिया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में महिलाओं एवं युवतियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। धार्मिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे गणेश उत्सव का माहौल और भी रोचक बन गया।

गणेश उत्सव के पांचवें दिन पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन जुलूस में ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के बीच भक्तगण नाचते-गाते हुए शामिल हुए। पूरा वातावरण गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… के नारों से गूंज उठा।

गांव के वरिष्ठ जनों ने इस आयोजन को आपसी एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने वाला बताया। समिति के पदाधिकारियों ने सभी ग्रामीणों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह आने वाले वर्षों में भी इसी उत्साह और भक्ति भाव के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button