उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

श्री गांधी इंटर कॉलेज बेलरायां में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन क्षेत्र के बेलरायां में स्थित श्री गांधी इंटर कॉलेज बेलरायां-खीरी में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस पावन अवसर पर ध्वजारोहण का गौरवपूर्ण कार्य विद्यालय के सम्मानित प्रबंधक राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष श्याम सुंदर पांडे, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सदस्य रामसनेही, यशोदानंद मिश्रा, और इमरान खान द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न किया गया।

Advertisements
Advertisements

  इससे पूर्व कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार ने वेलकम बैच लगाकर  सभी का अभिनंदन  किया। तत्पश्चात, महात्मा गांधी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि  पिछले दस वर्षों में आप सभी के अमूल्य सहयोग से हमने श्री गांधी इंटर कॉलेज को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बनाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button