छत्तीसगढ़जशपुर नगर

अमृत साय के परिजनों को 20 लाख मुआवजा दे साय सरकार :  विनयशील

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

जशपुर /कुनकुरी । नगर अध्यक्ष विनयशील एवं कांग्रेस के साथियों ने अमृत साय के पिता नंदकिशोर साय के घर जाकर अपनी सवेदनाएँ व्यक्त की । विनयशील ने परिवार वालों से मुलाक़ात करने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी 20 लाख रुपये देने की माँग की है।

Advertisements
Advertisements

विनयशील ने कहा की चार लाख का मुआवजा RBC 6:4 के प्रकरण में दिया जाता है लेकीन यह घटना हॉस्टल में सोते हुए बच्चे के साथ हुई है । जिसके लिए हॉस्टल अधीक्षक जिम्मेदार है। इस पूरे मामले में प्रशासनिक लापरवाही भी दिखाई दे रही है। इसलिए क्षतिपूर्ति के लिए परिवार को कम से कम 20 लाख ₹ दिए जाने चाहिए।

विनयशील ने बताया की अमृत साय (9 वर्ष) नदंकिशोर साय का इकलौता बेटा था। बालक के पिता नंद किशोर के पैर में भी समस्या है। बेटे के चले जाने से उनका भविष्य और अंधकारमय हो गया है। अमृत साय ने दूसरी क्लास तक अपने गाँव झारमुण्डा में पढ़ाई की और इसी साल तीसरी क्लास में बगिया के हॉस्टल स्कूल में उसका एडमिशन हुआ था।

Advertisements

स्थानीय लोगों, बच्चों और पालकों ने बताया जिस हॉस्टल में बच्चा सो रहा था वहाँ कोई मच्छरदानी नहीं लगी थी। बच्चे को साँप काटने के बाद जब अस्पताल ले जाया गया तो वो पैदल अस्पताल के अंदर जा रहा था। लेकिन सुबह पाँच बजे उसकी मृत्यु हो गई ।

विनयशील को पिता नदंकिशोर ने बताया बड़ी उम्मीद से अमृत को पढ़ने के लिए हॉस्टल भेजा था । एक दिन पहले ही उससे मिलकर आए थे । उन्हें मृत्यु की सूचना सुबह 5 बजे दी गई । दो दिन तक उनके पास कोई नहीं आया था।

फरसबहार ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकर ने मीडिया को बताया की कांग्रेस ने कार्यवाही की माँग नहीं की होती तो विष्णु प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय था । कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनयशील के माँग करने के बाद बैक डेट में कार्यवाई करके अपनी कमी को छुपाने का प्रयास किया गया।

परिजनों से मिलने नगर पंचायत अध्यक्ष सहित निरंजन ताम्रकार ब्लॉक अध्यक्ष फरसाबहार,अनुज गुप्ता , सहस्त्रांशु पाठक जी जशपुर ब्लॉक अध्यक्ष, आईटी सेल जिला अध्यक्ष नीरज पारीक , दीपक केरकेट्टा नगर पंचायत उपाध्यक्ष, मनमोहन भगत ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण जशपुर, जयंत लाकड़ा जिला महासचिव यूथ कांग्रेस, एम डी इरफान आई टी सेल महासचिव,श्री मदन मोहन यादव,सचिन बंग विधानसभा अध्यक्ष एन एस यू आई, चंद्रशेखर चौहान विधानसभा उपाध्यक्ष,मेहुल जैन,किसन सिंग पहुचें थे। सब ने परिवार को ढाड्स बँधाया और मृत आत्मा की शांति के लिए मौन के बाद पीड़ित नंदकिशोर साय के घर से रवाना हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button