Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़धमतरी

सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक धमतरी ने किया सम्मानित

Ad

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

घायलों की मदद कर जान बचाने वाले 05 जागरूक नागरिकों को धमतरी पुलिस ने किया प्रोत्साहित

▪️पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर सराहनीय मानवता का परिचय देने वाले 05 “गुड सेमेरिटन” नागरिकों को पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। ये सभी नागरिक दुर्घटनास्थल पर न सिर्फ घायलों की मदद के लिए तत्पर हुए, बल्कि त्वरित सूचना देकर हाईवे पेट्रोलिंग एवं एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्मानित नागरिकों की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे नागरिक समाज में मानवता और जागरूकता का आदर्श प्रस्तुत करते हैं। इनकी तत्परता से कई बार बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। समाज के हर व्यक्ति को ऐसे उदाहरणों से प्रेरणा लेनी चाहिए।”

सम्मानित “गुड सेमेरिटन” नागरिकों की सूची एवं विवरण:-
(हाईवे पेट्रोलिंग के माध्यम से सूचित एवं सहयोग प्रदान करने वाले)

01 टिकेश्वर साहू, पिता तेजराम साहू, उम्र 26 वर्ष, निवासी पीपरछेड़ी,थाना भखारा
▪️ दिनांक 06.12.2024, ग्राम भखारा गेट के पास ट्रक एवं पिकअप की टक्कर से घायल हुए तीन लोगों को हाईवे पेट्रोलिंग और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

02 राज किरण सेन, पिता खिलेश सेन, उम्र 30 वर्ष, निवासी अछोटा, थाना अर्जुनी
▪️ दिनांक 23.04.2025, RTO ऑफिस के पास नशे में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देखकर हाईवे पेट्रोलिंग को सूचित कर घायल को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया।

03 ओम चक्रधारी, पिता दयालु राम चक्रधारी, उम्र 32 वर्ष, निवासी सिलीडीह
▪️ दिनांक 06.01.2025, ग्राम सिलीडीह के पास कार द्वारा मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मारने पर घायल 3 व्यक्तियों की मदद की और 108 एम्बुलेंस व पुलिस को सूचित कर अस्पताल भिजवाया।

04 थानूराम साहू, पिता श्यामलाल साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी भठेली, थाना भखारा
▪️ दिनांक 04.01.2025, भखारा बस स्टैंड के पास स्वयं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक की मदद कर तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाकर अस्पताल भेजा।

05 राजू राजपूत, पिता तानाजी राजपूत, उम्र 43 वर्ष,निवासी इंद्रा नगर कुरूद
▪️ दिनांक 11.05.2025, ग्राम डांडेसरा के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में घायल हुए 3 लोगों को सड़क से हटाकर पानी पिलाया और हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

इस अवसर पर यातायात प्रभारी उनि.खेमराज साहू,प्रआर.जितेन्द्र कृदत्त एवं हाईवे पेट्रोलिंग के 01,02,03 के स्टॉफ सहित गुड सेमेरिटन उपस्थित थे।

▪️धमतरी पुलिस सभी “गुड सेमेरिटन” नागरिकों को धन्यवाद देती है और अपील करती है कि समाज में इस प्रकार के साहसिक और मानवता से भरे कार्यों के लिए आगे आएं। दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति की मदद करना कानूनी रूप से सुरक्षित है और यह एक महान सामाजिक कर्तव्य भी है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button