गरियाबंदछत्तीसगढ़

एक ही नजरी नक्शा से दो से तीन दुकानें संचालित, विभाग बेखबर…

गरियाबंद से विपिन कुमार सोनवानी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लगातार हो रहीं हैं खाद बीज कि कालाबजारी विभाग के द्वारा जांच न पड़ताल…

देवभोग न्यूज… देवभोग क्षेत्र में एक ही नजरी नक्शा के सहारे दो से तीन दुकानें संचालित हो रहीं है लेकिन विभाग को इसकी जानकारी होने के बाद भी न कोई जांच न पड़ताल जिसके चलते खाद कि मुनाफा खोरी बढ़ रही है। इससे यह दर्शाता है कि विभाग इस स्थिति से अवगत नहीं है या जानबूझकर अनदेखा कर रहीं है।

बात दें नजरी नक्शा एक भौगालिक क्षेत्र को दर्शाता है आमतौर पर एक विशिष्ट क्षेत्र में दुकानों कि संख्या और प्रकार को विनियमित करने के लिए उपयोग किया जाता हैं। और एक ही नजरी नक्शा से एक से ज्यादा खाद बीज का संचालन करना नियमों का उल्लघंन है और यह दर्शाता है कि विभाग इस पर ध्यान नहीं दें रहा है।
अब सवाल यह उठता है कि विभाग को इस स्थिति कि जांच करना चाहिए और यदि गलत पाया जाए तो दुकानें को बंद या स्थानांतरित करना चाहिए।

Advertisements


देवभोग, अमलीपदर और गोहरापदर क्षेत्र अंतर्गत पचास से ज्यादा  लाइसेंस धारी हैं लेकिन एक ही लाइसेंस से खाद बीज और दवाई तीनों का कारोबारी हों रहीं हैं जिसका विभाग के आधिकारी के द्वारा जांच न पड़ताल लिहाजा बेखौफ खाद और दवाई कि कारोबारी हो रहीं हैं। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवभोग और उसके आसपास के क्षेत्र मे एक ही नजरी नक्शा से दो से तीन दुकानें संचालित हो रहीं हैं और विभाग को इसकी जानकारी होने के बाद भी किसी तरह कि कोई जांच न पड़ताल। जिला स्तरीय जांच टीम तो बनी लेकिन जांच केवल सीमित दायरे में ही सिमट कर रह गई विभागीय अधिकारी से तगड़ी सेटिंग के चलते एक ही दुकानदार एकही नजरी नक्शा के सहारे दो से तीन दुकान खोल के बैठा है इसके बदले विभाग को तगड़ी कमिशन मिल रहा है कमिशन खोरी के चलते विभाग किसी तरह कि कोई कार्यवाही नहीं कर रहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button