firstchhattisgarhnews

Advertisements

सीडीओ ने पीएम, सीएम आवास के लाभार्थियों से की मुलाकात, किया संवाद

FIRST CHHATTISGARH NEWS
2 Min Read

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

बेहजम, मितौली ब्लाक के गांवो में जा पहुंचे सीडीओ अभिषेक कुमार

लखीमपुर खीरी। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने ब्लाक मितौली और बेहजम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतो का स्थलीय भ्रमण करते हुए पीएम और सीएम आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने पीडी एसएन चौरसिया के साथ सर्वप्रथम ब्लाक मितौली की ग्राम पंचायत कैमहरा में पीएम और सीएम आवास योजना के लाभार्थियों कुंती, मनीषा और नीरज देवी से मुलाकात कर उनके कुशलता जानी। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से उनकी जुबानी में आवास आवंटन से किस्त अंतरण और आवास बनने तक पूरी प्रकिया जानी। उन्होंने लाभार्थियों से जाना कि आवास बने में किसी प्रकार की सुविधा तो नहीं हुई। लाभार्थियों ने सीडीओ को बताया कि कभी सोचा नहीं था कि पक्का मकान बनेगा। उन्होंने पूछा कि आवास मिलने में किसी ने कोई अपेक्षा तो नहीं की। इसपर खुले मन से लाभार्थियों ने कहा साहब नहीं!इसके बाद सीडीओ अभिषेक कुमार का काफिला ब्लाक बेहजम के ग्राम कैमाबुजुर्ग पहुंचा, जहां उन्होंने दिव्यांग संजय कुमार नारद और अनिल पुत्र सीताराम के घर जाकर आवास की प्रगति देखी। लाभार्थियों से संवाद करते हुए जाना कि उन्हें अन्य किन-किन सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव के सभी पात्र व्यक्तियों को उनकी पात्रता के हिसाब से योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन समृद्ध और खुशहाल बनाया जाए। सीडीओ अभिषेक कुमार ने सभी फील्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से फील्ड में सुनिश्चित कराए। कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्ति को लाभ न मिले इसे सुनिश्चित कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Share this Article
Leave a comment