जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में एसडीएम अकलतरा श्री विक्रांत अंचल ने अगामी नगरीय निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के दृष्टिगत अनुभाग अकलतरा अंतर्गत शामिल तहसील अकलतरा एवं बलौदा के तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अकलतरा, बलौदा एवं नरियरा की बैठक ली। बैठक में मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, पंचायतों में नाम निर्देशन स्थल का चिन्हांकन, सेक्टर ऑफिसर मास्टर ट्रेनर एवं मतदान दल एवं कार्यालय स्तर पर निर्वाचन कार्य का अनुभव हेतु कर्मचारियों की चिन्हांकन आदि कार्य सहित सामाग्री वितरण, वापसी स्थल पर डिमार्केशन तथा निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन पर विस्तृत चर्चा करते हुए पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में तहसीलदार बलौदा श्रीमती करूणा आहेर, तहसीलदार अकलतरा कृष्ण कुमार जायसवाल, जनपद पंचायत सीईओ बलौदा आकाश सिंह, सी.एम.ओ. नरियरा रामायण प्रसाद नेताम सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
एसडीएम ने ली नगरीय निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में बैठक
Leave a comment
Leave a comment