firstchhattisgarhnews

Advertisements

जनपद पंचायत जशपुर में बैंक मेला का हुआ आयोजन

FIRST CHHATTISGARH NEWS
1 Min Read

जशपुर से शिवकुमार यादव

बैंक लिंकेज के तहत 112 समूहों को  2 करोड़ 78 लाख रूपये का लोन किया गया वितरित

जशपुर/कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार और सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में आज  जनपद पंचायत जशपुर में बैंक मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 112  समूहों को 2.78 करोड़ रूपये का लोन वितरण किया गया स इसके अलावा मुद्रा लोन के माध्यम से 32 सदस्य का 47.8 लाख रुपए वितरित किए गए।
       जिसमें 15 बैंक से बैंक लिंकेज फ्रेस लोन प्रकरण में 30 समूह का 45 लाख और रिनिवल लोन के तहत 82 समूह का 2.33 करोड़ रूपए की राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ लोकहित भगत, यूको बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अमोल भंडारे, भारत पटेल, अनामिका मैडम, श्री संदीप बेक, एरिया कोऑर्डिनेटर एनी कुजूर, अकाउंटेंट अंजनी कश्यप, जनपद से अन्य कर्मचारी और कृषि सखी, पुश सखी और समूह की दीदियां उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment