firstchhattisgarhnews

Advertisements

अग्निवीर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी हुए रायगढ़ रवाना

FIRST CHHATTISGARH NEWS
1 Min Read

रिपोर्ट – शिवकुमार यादव
जशपुरनगर:- भारतीय थलसेना द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती हेतु रायगढ़ में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए सोमवार को जिले के अभ्यर्थियों को रवाना किया गया।  जिसके लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार परिवहन हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई थी। जिसमें पूर्व में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण जिले के अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 से 12 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, इसमें 11 एवं 12 दिसम्बर को जशपुर के अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से भावी अग्निवीरों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।

Share this Article
Leave a comment