firstchhattisgarhnews

Advertisements

धान खरिदी मे अनियमितता का आरोप लगाते हुये युवा कांग्रेस करेगी तहसील कार्यालय का घेराव

FIRST CHHATTISGARH NEWS
4 Min Read

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

जशपुर न्यूज। युवा कांग्रेस जशपुर के द्वारा किसानो के धान खरिदी को लेकर अपनी मांग रखी है जिसके पूरा ना होने की स्थिति मे युवा कांग्रेस जशपुर के द्वारा बगीचा तहसील कार्यालय का घेराव करेगी.. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जशपुर संजय पाठक ने तहसीलदार बगीचा को ज्ञापन सौप कर कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव के दरमियां चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के किसानों को ₹3100 रुपए प्रति क्विंटल के मूल्य पर धान खरीदने का वादा किया गया था पर छत्तीसगढ़ सरकार इसके ठीक विपरीत किसानों के साथ अन्य करते हुए ₹2300 प्रति क्विंटल के दर पर धान खरीद रही है धान खरीदने के लिए बारदाने की भी भारी कमी है, वही टोकन प्रणाली अव्यावहारिक होने की वजह से किसानों की बारी नहीं आ पा रही है तथा तौल में भी भारी गड़बड़ी के चलते दो से ढाई किलो तक अधिक माप किया जा रहा है वही ₹2100 क्विंटल धान लेने का दावा करने वाली सरकार किसानों का पूरा धान भी नहीं खरीद पा रही है…..

पडोसी राज्यों से धान लाकर मंडी मे खपा रहे धान बिचौलिए

जिला अध्यक्ष संजय पाठक ने बड़ा आरोप लगाते हुए यह कहा कि पड़ोसी राज्य उड़ीसा तथा झारखंड से बहुत आयात में  यहा अवैध रूप से धान लाकर जिले के धान खरीदी केंदों में  खपाया जा रहा है अनाज व्यापारी कोचिये भी अवैध रूप से धान खपाने में लगे हुए हैं छोटे किसानों के धान का सैंपल लिया जा रहा है वही बड़े एवं पहुंच रखने वाले किसानों के धान का सैंपल भी नहीं लिया जा रहा है इस तरह  से छोटे किसानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है और यह तुरंत बंद होना चाहिए. जो भी ईसमे सम्मलित है उनके ऊपर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए….

किसानो की परेशानी देखते हुए जिला अध्यक्ष ने की मांग

धान खरीदी में हो रही है अनियमितता को देखते हुए जिला अध्यक्ष संजय पाठक ने प्रशासन से मांग की है कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान ₹3100 के दर पर एक मुश्त भुगतान किया जाए, बारदाने की कमी को दूर किया जाए, टोकन प्रणाली को आसान करते हुए किसानों को राहत मिलनी चाहिए, वही तौल की गड़बड़ी पर कार्यवाही करते हुए पड़ोसी राज्य से आने वाली अवैध धान को रोकते हुए ऐसे व्यापारियों पर कार्यवाही करते हुए किसानों के साथ न्याय करने की कृपा करें… संजय पाठक ने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार अव्यवस्थित, व्यावहारिक तरीके से हो रही धान खरीदने पर सुधार करते हुए दिनांक 11 12 2024 तक सुगमता से किसानों की धान खरीदी नहीं होने की स्थिति पर जिला युवा कांग्रेस तहसील कार्यालय बगीचा का दिनांक 12-12-2024 दिन गुरुवार समय दोपहर 12:00 बजे घेराव करेगी…..तत्पश्चात चरणबद्ध तरीके से पुरे जिले मे किसानो के समर्थन मे आदोलन करेंगे…….. बगीचा तहसीलदार को ज्ञापन सौपने मे संजय पाठक जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर, विवेकानंद दास महंत विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर, सरपंच रोहिताश भगत, दीपक एक्का, अतुल एक्का, जोगेंद्र यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बगीचा, राजकुमार यादव, छत्रमोहन यादव, दीपक एक्का ,विद्यासागर ,धर्मेंद्र, उपस्थित रहे……

Share this Article
Leave a comment