firstchhattisgarhnews

Advertisements

विशेष आयोजनों से 48 घंटे पूर्व आयोजक अवश्य लें अनुमति – कलेक्टर

FIRST CHHATTISGARH NEWS
2 Min Read

जिला स्तरीय कानून व्यवस्था बैठक का कलेक्टर एवं एसपी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन जशपुरनगर जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शनिवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कानून व्यवस्था बैठक का आयोजन कलेक्टर रोहित व्यास एवं पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में किसी भी स्थान पर किये जाने वाले आयोजनों के पूर्व आयोजकों के लिए 48 घंटे पूर्व निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी के समक्ष स्वीकृति हेतु आवेदन किये जाने को अनिवार्य बताते हुए इसका पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई आयोजक बिना स्वीकृति के कोई आयोजन करता है तो ऐसे आयोजन को कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से मान्य नहीं किया जाएगा। आयोजन हेतु निर्धारित प्रारूप में अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके साथ ही आयोजन के प्रारूप एवं वॉलेंटियर की सूची की जानकारी भी आयोजकों को जिला एवं पुलिस प्रशासन को देनी होगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने जिला एवं विकास खण्डों की शांति समितियों का पुनर्गठन करने तथा उनमें सभी समुदायों के प्रतिनिधियों को शामिल कर उसे अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर ने आम नागरिकों के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सकारात्मक एवं संवेदनशीलता पूर्वक संयमित व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही आगामी स्थानीय निकायों के निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने तथा छोटी छोटी घटनाओं पर भी संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने आगामी स्थानीय निकायों के चुनावों को देखते हुए निर्वाचन के निष्पक्ष आयोजन हेतु आबकारी एक्ट सहित अन्य प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment