रेल्वे के चेयरमेन सतीश कुमार जी से मिली जांजगीर चाम्पा सांसद श्रीमती कमलेश जांगडे
शक्ति से दीपक यादव की रिपोर्ट
सक्ती। सांसद कमलेश जांगडे अपने जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र में आम नागरिकों को मिलने वाले सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक कदम उठा रही है उन्होंने सक्ती रेल्वे स्टेशन में सुविधाओं के विस्तार के लिए रेल्वे के चैयरमेन से मुलाक़ात कर मांग पत्र सौपा है अपने मांग पत्र में सक्ती रेल्वे स्टेशन में जी आर पी कार्यालय प्लेट फार्म क्रमांक 1 एवं 2 तक आने जाने हेतु लिफ्ट सक्ति स्टेशन को अमृत योजना का लाभ देने सहित ट्रेनों का स्टापेज सक्ति स्टेशन में करने 1 एवं 2 नम्बर प्लेट फार्म में शेड निर्माण डिस्पले का सुधार कार्य प्लेटफार्म में यात्री प्रतीक्षालय बनाये जाने यात्री सुविधाओं का विस्तार करने सक्ती में अहमदाबाद एक्सप्रेस का स्टापेज वन्दे भारत ट्रेन को झारसुगुड़ा तक चलाये जाने तथा सक्ति में स्टापेज देने आजाद हिंद पुणे हटिया एक्सप्रेस का स्टापेज पटना एक्सप्रेस का स्टापेज एवं साप्ताहिक को प्रतिदिन करने गोंडवाना ट्रेन स्टापेज दिए जाने प्लेट फार्म 2 से 3 जाने हेतु सीढ़ी वाली ब्रिज सहित यात्री सुविधाओं को बढ़ाये जाने की मांग की है बाराद्वार में हीरा कुंड एक्सप्रेस साउथ बिहार एक्सप्रेस कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस का स्टापेज बाराद्वार के रेल्वे प्लेटफार्म में डिस्पले लगाये जाने सारागांव एवं जेठा में सभी पैसिंजर ट्रेनों का स्टापेज की मांग की गई है सिवनी रेल्वे समपार पर रेल्वे ओवरब्रिज निर्माण करने सांसद कमलेश जांगडे द्वारा उक्त पत्र में *सोंठी एवं टेमर रेल्वे ओवरब्रिज जिसकी घोषणा हो चुकी है का निर्माण कार्य शीघ्र चालू किये जाने हेतु बातें कही गई है* आपको बताते चले सांसद कमलेश जांगडे अपने क्षेत्र के विकास के लिए काफी सक्रियता से कार्य कर रही है।