उड़ीसा से अवैध रूप से धान परिवहन की जा रही एक पिकअप वाहन को फरसाबहार की संयुक्त टीम के द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश पर अन्य राज्यों से अवैध रूप से परिवहनऔर संग्रहित धान के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार की रात करीब 11 बजे उड़ीसा से अवैध रूप से धान परिवहित की जा रही एक पिकअप वाहन को फरसाबहार की संयुक्त टीम के द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर फरसाबहार नायब तहसीलदार, तपकरा टीआई, फूड इंस्पेक्टर और पटवारियों के द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में रेंगनमुडा, लवाकेरा में उड़ीसा से अवैध रूप से धान परिवहित होकर आ रही एक पिकअप गाड़ी नंबर ओडी 16 सी 4563 से लगभग 63 बोरा अवैध धान जप्त कर कार्यवाही की गई है। साथ ही धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्ट पर तीन पालियों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाए हैं।