firstchhattisgarhnews

Advertisements

सी.पी.एम. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ का NSS सात दिवसीय विशेष शिविर – उद्घाटन समारोह

FIRST CHHATTISGARH NEWS
1 Min Read
Advertisements

आज दिनांक 14/11/2024 को सी.पी.एम. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ की NSS इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्राथमिक शाला/माध्यमिक शाला गाताडीह सारंगढ़ में धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमैन श्री के.के. जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी दीपक सिंह ठाकुर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सपना श्रीवास, सुश्री चंदा टंडन, और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्री जायसवाल जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों के बीच उत्साह और जोश का माहौल था। श्री जायसवाल जी ने शिविर के उद्देश्य और महत्व को रेखांकित किया, और उन्होंने छात्र-छात्राओं से समाज सेवा के इस महत्वपूर्ण अवसर का पूरा लाभ उठाने की अपील की। 

यह उद्घाटन कार्यक्रम न केवल NSS के स्वयंसेवकों के उत्साह को बढ़ाने वाला था, बल्कि यह समुदाय में भी एक सकारात्मक संदेश भेजने में सफल रहा कि कैसे शिक्षा और सेवा का संगम समाज में बदलाव ला सकता है। सात दिवसीय शिविर को इस कार्यक्रम से गति मिली, और इसमें भाग लेने वाले छात्रों ने अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।

Share this Article
Leave a comment