firstchhattisgarhnews

Advertisements

ढखेरवा चौकी प्रभारी संदीप यादव ने 06 नफर वारण्टी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

FIRST CHHATTISGARH NEWS
2 Min Read
Advertisements

  अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के पढुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढखेरवा पुलिस चौकी के तेजतर्रार चौकी प्रभारी एसआई संदीप यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ 06 नफर वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पढुआ थाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण अम्बर उर्फ अमर सिंह पुत्र सुकई निवासी लोनियनपुरवा मजरा लखाही थाना पढुआ खीरी उम्र तीस वर्ष सम्बन्धित मु0सं0 9507/23 धारा 60 आब अधि तारीख पेशी 17/12/2024 जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत है, साहेबलाल पुत्र हीरालाल निवासी गौरिया थाना पढुआ जिला खीरी उम्र बत्तीस वर्ष संबंधित मु0सं0 6983/23 अपराध सं0 576/13 धारा 323/504/506 भादवि तारीख पेशी 27/11/24 जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत है, रामलखन उर्फ लक्खा पुत्र जूडीलाल निवासी लोनियनपुरवा मजरा लखाही थाना पढुआ जनपद खीरी उम्र 28 अठाईस वर्ष संबंधित मु0सं0 1066/23 धारा 60(2) आब अधि0 तारीख पेशी 6/12/24 जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत है, भारत पुत्र द्वारिका निवासी पडुखिया मजरा गौरिया थाना पढुआ खीरी संबंधित मु0सं0 7027/23 धारा 60(2) आब0 अधि0 तारीख पेशी 10/12/24 जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत है, रामकिशोर पुत्र फत्ते निवासी त्रिकोलिया थाना पढुआ खीरी उम्र 38 वर्ष सम्बन्धित मु0सं0 4750/23 धारा 323/504 भादवि तारीख पेशी 10/12/2024 जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत है, संतराम पुत्र फत्ते निवासी त्रिकोलिया थाना पढुआ जिला खीरी उम्र 32 वर्ष संबंधित मु0सं0 4750/23 धारा 323/504 भादवि तारीख पेशी 10/12/24 जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत है, अभियुक्तगण को उनके घरो से दबिश देकर गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण, ढखेरवा चौकी प्रभारी एसआई संदीप यादव थाना पढुआ जनपद खीरी। हे0का0 कौशलेन्द्र प्रताप थाना पढुआ जनपद खीरी। का0 संदीप मौर्य थाना पढुआ जनपद खीरी। का0 प्रेमकिशोर थाना पढुआ जनपद खीरी। का0सुनील कुमार थाना पढुआ जनपद खीरी।

Share this Article
Leave a comment