firstchhattisgarhnews

Advertisements

बेलरायां सरजू सरस्वती विद्या मंदिर कालेज की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा को बनाया गया एक दिन का थाना प्रभारी

FIRST CHHATTISGARH NEWS
2 Min Read
Advertisements

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के  तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेलरायां में स्थित सरजू सरस्वती विद्या मंदिर कालेज की कक्षा ग्यारह में अध्यनरत मेधावी छात्रा कु0 गार्गी पुत्र राजेश प्रताप सिंह निवासी बेलरायां को एक दिन का तिकुनिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।

बता दें मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश मे महिलाओं एंव बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एंव स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर चलाये जा रहे अभियान नब्बे दिवसीय मिशन शक्ति फेज-पांच अभियान के अन्तर्गत सरजू सरस्वती विद्या मंदिर कालेज बेलरायां खीरी की कक्षा ग्यारह में अध्यनरत मेधावी छात्रा कु0 गार्गी पुत्र राजेश प्रताप सिंह निवासी बेलरायां थाना तिकुनिया जनपद खीरी को एक दिन के लिये प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।


साथ ही कु0 गार्गी उपरोक्त को प्रभारी निरीक्षक के पद की महत्ता से अवगत कराते हुए थाना परिसर जैसे, थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना आदि थाना भवन का भ्रमण कराया एवं पुलिस विभाग की कार्यशैली के बारे में जानकारी देते हुए समस्त छात्राओं महिलाओं को उनकी रक्षा के लिये किये गये प्रावधानों को समझाया गया एवं आत्मरक्षा के बारे में जागरुक किया गया  साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 1090, यूपी-112 आदि की जानकारी दी गयी। आपातकालीन स्थिति मे अपने परिजनो से सम्पर्क स्थापित करने हेतु मोबाइल इमरजेंसी SOS के बारे मे डेमो देकर भी बताया गया।

Share this Article
Leave a comment