छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सारंगढ़ शास कॉलेज में जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

दो जिलों के 6 कॉलेजों ने लिया हिस्सा 18 खिलाड़ी का राज्य स्तर हेतु चयनित

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अग्रणी महाविद्यालय पंडित लोचन प्रसाद पांडेय शास स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आज विश्वविद्यालय के अंतर्गत दो जिलों के महाविद्यालयो ने हिस्सा लिया। जिसमें आधा जर्जन महाविद्यालय की टीमों ने एक दूसरे से आपस में मैच खेले। जहां महाविद्यालय प्राचार्य क्रीडा अधिकारियों वरिष्ठ अनुभवी खिलाड़ियों और चयन समिति के द्वारा 18 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय हेतु चयन किया गया।

सारंगढ़ और रायगढ़ जिले के छह महाविद्यालय सारंगढ़, बरमकेला पीडी कॉलेज, डिग्री कॉलेज, संथ थॉमस लैलूंगा आदि कॉलेज ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। जिले के अग्रणी महाविद्यालय एवं आयोजक शासकीय कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी मंडावी सर ने प्राचार्य महोदय और सभी आगंतुक जनों का स्वागत अभिनंदन करते हुए उक्त प्रतिस्पर्धा आज के युवा खिलाड़ियों के लिए विशेष बताया। संस्था के प्राचार्य डॉ लहरे ने कहा कि सारंगढ़ खेल भूमि में आज हमारे कॉलेज को आयोजन करने का अवसर मिला यह हमारे साथ-साथ पूरे सारंगढ़ के लिए भी गर्व का विषय है। खेल आयोजन बिना कोई द्वेष राजनीति और कट्टर प्रतिस्पर्धा से रहित होनी चाहिए सभी को सहयोग करना चाहिए। खिलाड़ियों को जीत और हर को दरकिनार कर अच्छे खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। चयन समिति भी निष्पक्ष होकर अच्छे खिलाड़ियों का चयन करें ताकि वह हमारे दोनों जिलों का और अपने कॉलेज का नाम रोशन कर सके। वरिष्ठ खिलाड़ी त्रिलोक मैत्री ने रेफरशिप करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल नियमों की जानकारी दी। वरिष्ठ खिलाड़ी गोल्डी नायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहां की बहुत लंबे समय से फुटबॉल खेल के आयोजन की हमारी और हमारे खिलाड़ियों की मांग रही, इस सत्र दिवंगत डिग्री कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी स्व तापस चटर्जी सर से हमने अनुरोध किया था प्राचार्य महोदय की अनुमति क्रीड़ा अधिकारियों की सहमति से हमें फुटबॉल खेल आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ। सारंगढ़ के इस विशालकाय हरे घास के खेल मैदान और आयोजन को देख खिलाड़ी भी खुश होंगे। आयोजक और सभी मेहनती खिलाड़ियों को बधाई। प्रतिस्पर्धा पूर्ण मैच में सारंगढ़ पंडित लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय विजई रहा तो पीडी कॉलेज रायगढ़ रनरअप रहां। नई और उभरती टीम के रूप में सथ थॉमस कॉलेज और बरमकेला कॉलेज का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उक्त आयोजन के दरमियान संस्था के प्राचार्य डॉ डीपी लहरे, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी  गोल्डी नायक IQAC समिति शास महाविद्यालय सदस्य, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी त्रिलोक मैत्री, अधिवक्ता अश्वनी चंद्र, दिलीप यादव, रायगढ़ जिले के क्रीड़ा अधिकारी सौरभ प्रधान पीडी कॉलेज, लल्लू प्रधान डिग्री कॉलेज रायगढ़, मंडावी सर शास कॉलेज सारंगढ़, सहारे सर बरमकेला कॉलेज, शुक्ला मैडम संथ थामस कॉलेज, सारंगढ़ शासकीय कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी हेमंत चौहान एवं सहायक अध्यापक एससी नेताम, संतोष आत्म पूज्य, के के डहरिया, एससी मैत्री, बग्गा जी, अरुण निषाद व मीडिया के साथी एवं गणमान्य जन विशेष रूप से शामिल रहते हुए युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button