छत्तीसगढ़

स्वच्छता ही सेवा अभियान,कुनकुरी में स्वच्छता प्रतियोगिता

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

कुनकुरी। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधिया संचालित की जा रही है,नगर पंचायत कुनकुरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी  श्री प्रवीण उपाध्याय  के निर्देश पर  रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। जिसमे कन्या शाला के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया
, महिला समूहो की सदस्य एवं सामुदायिक संगठकों को स्वच्छता अपनाने, अपने आस पास साफ सफाई रखने, लोगों को स्वच्छता से जोडने समझाईस दिये। उन्होने खुले में कचरा न फेकने, सिंगल यूज प्लास्टिक में झिल्ली पन्नी का उपयोग नही करने समझाईस दी। श्री उपाध्याय ने कहा कि बिना आप सबके सहयोग से हमारा शहर साफ नहीं हो सकता,नगर पंचायत के अलावा आप सबको साफ सफाई के प्रति जिम्मेदारी निभाना है,

Advertisements
Advertisements

कचरा, डोर टू डोर कचरा गाडी मंे डालना है, इधर उधर फैलाना नहीं है, अपने आस पास के लोगो एवं खरीददारों को स्वच्छता अपनाने समझाईस देवे। अपने घर के आस पास या मोहल्ले में स्थित सुलभ व सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने वालों को साफ सफाई रखने समझाईस देवे। उन्होंने कहा कि शहर को कचरा मुक्त बनाने में जन भागीदारी आवश्यक है, इसके लिये सभी स्वच्छता से जुडे एवं समय निकाल कर मिलजूल कर साफ सफाई में सहभागिता निभाये।


स्वच्छता के प्रति सजग रहने, कचरा नहीं फैलाने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने, नोडल अधिकारी ने शपथ दिलायी। कार्यशाला में सामुदायिक संगठक, महिला समूह एवं पथ विक्रेता उपस्थित थे। मुख नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कुनकुरी द्वारा बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य किया जाएगा

इस कड़ी में नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रमदान एवं नागरिकों के सहयोग से साफ सफाई का कार्य कराया जाएगा साथ ही स्वच्छता से जुड़े कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप एवं उन्हें शासन  योजनाओं का लाभ दिया जाएगा मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण कुमार उपाध्याय द्वारा कहा गया कि नगर को स्वच्छ रखने में सभी नागरिकों को सहयोग अपेक्षित है जिससे आने वाले समय में कुनकुरी नगर का सस्ता सर्वेक्षण में अच्छा अंक प्राप्त हो सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button