firstchhattisgarhnews

Advertisements

सारंगढ़-बिलाईगढ़: मां देवसरवाली राईस मिल में दीवार गिरने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम

Laxmi Yadav
2 Min Read
Advertisements

सारंगढ़-बिलाईगढ़, सरिया क्षेत्र के ग्राम मौहापाली स्थित मां देवसरवाली राईस मिल में एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत हो गई। बुधवार को चावल के ढेर के दबाव के चलते मिल की दीवार गिर गई, जिससे एक मजदूर उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को तुरंत बरमकेला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मां देवसरवाली राईस मिल में चावल का बड़ा ढेर जमा होने के कारण दीवार अचानक ढह गई। यह घटना इतनी अचानक हुई कि वहां काम कर रहा मजदूर दीवार और चावल के भारी ढेर के नीचे दब गया। हादसे के बाद मिल प्रबंधन ने घायल मजदूर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़कों पर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। परिजनों की मांग थी कि मजदूर की असमय मृत्यु के लिए मिल प्रबंधन जिम्मेदार है और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही सरिया थाना प्रभारी शिवकुमार धारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत की। थाना प्रभारी ने परिजनों को समझाया और मिल प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाई। इसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए और चक्का जाम समाप्त हुआ।

Share this Article
Leave a comment