छत्तीसगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सड़क निर्माण को लेकर देवरहा के ग्रामीण युवकों ने बिलाईगढ़ विधायक को सौंपा ज्ञापन…

बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नावापारा के आश्रित ग्राम देवरहा के ग्रामीण युवकों ने एक बार फिर से बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे से सड़क निर्माण के संबंध में मुलाकात करने उनके निवास स्थान पहुंचे।धनगांव पुल से देवरहा के रास्ते हरदी तक पक्की सड़क निर्माण करवाने की मांग को लेकर लिए ग्रामीण युवाओं के द्वारा बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे को ज्ञापन सौंपा है।सामाजिक कार्यकर्ता मनहरण, कृष्णा चन्द्रा एवं सभी ग्रामीणों ने विधायक से एक स्वर में कहा कि देवरहा का रास्ता कच्ची सड़क है, जो कि बरसात के कारण बहुत खराब हो जाता है और ग्रामीणों को आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, गांव में किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो जाने पर अस्पताल ले जाने एवं स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी नहीं मिला रहा है क्योंकि रास्ता खराब होने के कारण देवरहा के स्कूल से शिक्षक अपना तबादला किसी दूसरे स्कूल में करवा लेते हैं, वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला देवरहा में एक शिक्षक है जब कि पहले दो शिक्षक थे जिस कारण स्कूली बच्चों के शिक्षा पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि 29 जुलाई 2024 को देवरहा वासियों ने सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय सारंगढ़ पहुंचकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर सड़क की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया था एवं निवेदन किया गया था कि बारिश के कारण रास्ता बहुत खराब है, कृपया आदेश करके सरपंच के माध्यम से वहां मुरूम व डस्ट डालकर रिपेयरिंग करवाया जाए, मगर एक माह बीत जाने के बाद भी रिपेयरिंग नहीं करवाया गया।
बिलाईगढ़ विधायक से भी निवेदन किया गया कि देवरहा के इन समस्याओं को जल्दी से जल्दी हल करवाया जाएं एवं फिलहाल मौके पर सड़क पर मुरूम व गिट्टी डाल कर रिपेयरिंग करवा दिया जाए ताकि वर्तमान में जब तक सड़क नहीं बनती कम से कम ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवागमन में आसानी हो सके।
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को आदेशित करते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने को कहा है साथ ही इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का भी भरोसा दिया है।
इस मौक़े पर दिलीप चन्द्रा, माधव, सरोज, पिंटू एवं नरेन्द्र चन्द्रा सहित अन्य ग्रामीण युवक उपस्थित थे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button