firstchhattisgarhnews

Advertisements

पुलिस ने ट्रेक से ले जा रहे 9075 किलोग्राम संदिग्ध पाउडर के साथ चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Laxmi Yadav
2 Min Read
Advertisements

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ

लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया कोतवाली को मिली बड़ी कामयाबी ट्रेक से ले जा रहे 9075 किलोग्राम संदिग्ध पाउडर के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए भेजा जेल। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी द्वारा चौकी बंशीनगर पर वाहन चैकिंग के दौरान दुधवा की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध वाहन यूपी 38 टी 2444 को रोक कर पूछताछ एवं चेकिंग की गई तो वाहन में रखें कट्टे बोरे के अन्दर संदिग्ध पदार्थ का होना पाया गया जिसे कूट रचित बिल के जरिये  ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था । कट्टे बोरो में रखे संदिग्ध माल की सैंपलिंग व जाँच मौके पर आयी फिल्ड यूनिट द्वारा किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 303/2024 अन्तर्गत धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा चार नफर अभियुक्तगण को अग्रिम  विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । मुकदमें से सम्बन्धितअन्य तीन वांछित अभियुक्तगण व साथी नेपाली अभियुक्तगण की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण व आपराधिक इतिहास। मुकेश बंसल पुत्र आनन्द बंसल निवासी चन्दनचौकी थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी। मुकदमा अपराध संख्या 21/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी। मुकदमा अपराध संख्या 27/16 धारा 323/504/506 भादवि थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी। किशुन पाल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी परसाखेड़ा गोटिया थाना सीबी गंज जनपद बरेली। विजय कुमार गुप्ता पुत्र गिरीश चन्द्र निवासी बुद्धापुरवा मजरा रामनगर थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी। प्रदीप बसंल पुत्र आनन्द बंसल निवासी चन्दनचौकी थाना चन्दनचौकी जनपद खीरी। बरामदगी का विवरण। कुल 9075 किलो ग्राम संदिग्ध पाउडर व घटना में संलिप्त वाहन संख्या यूपी 38 टी 2444 बरामद ।

Share this Article
Leave a comment