Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मिडिल स्कूल धमनी के बच्चों ने खाई कृमि नाशक दवा…

Ad

हसौद । जैजैपुर विकास खंड जिला सक्ति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज 29 अगस्त 2024 को किया गया

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर छात्र/छात्राओं एवम शाला त्यागी ,किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य पोषण एवम रक्त अल्पता की स्तर में कमियों को दूर किया जा सके तथा अल्पता की स्तर में तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार हेतु भी किया जा सके ऐसे यह कार्यक्रम उक्त आयु वर्ग के बौद्धिक विकास तथा शाला के उपस्थिति में सुधार हेतु भी किया जा रहा ,जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारीयो ने बताया कि 4 सितम्बर 2024 को इनका
मॉपअप राऊंड होगा l जिसमे छूटे हुए बच्चों को दवा का सेवन कराया जाएगा l राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग ,तथा महिला एवम बाल विकास द्वारा किया जा रहा है।
————–

Advertisements


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का अर्थ
—————
शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों (नामांकित और गैर नामांकित )को कृमि मुक्त करना है ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य पोषण स्थिति ,शिक्षा तक पहुंच और भोजन की गुणवत्ता में सुधार हो सकेl
_————-


कृमि के प्रकार और होने वाले लक्षण
—————
आर एच ओ मैडम ने बताया कि कृमि दो प्रकार के श्रेणियों में बंटे हैं – गोल कृमि,या राउंड वर्म और फीता कृमि या टेप वर्म ये सबसे अधिक पाए जाने वाले आंत कृमि है l इन कृमियों में नर और मादा अलग – अलग होते हैं ।


कृमि के होने कारण बच्चों के पेट में कीड़ों को खत्म करने के लिए एलवेंडाजोल गोलियां खिलाना जरूरी है। लैट्रिन में कीड़े आने के कारण किसी भी के दूषित पदार्थ के संपर्क में आने से या उसका सेवन करने से पेट में कीड़े करने वाले परजीवी से संक्रमित हो सकते है l ये परजीवी सेवन करने के बाद मनुष्य के आंतो में पहुंच जाते है जहां ये प्रजनन करते हैं और संख्या में बढ़ते रहते है।


——++——-
स्वास्थ्य विभाग की टीम रही मौजूद
—————
स्मिता नेताम RHO (ग्रामीण महिला बहु.स्वास्थ्य कार्यकर्ता )बुधियारीन साहू मितानिन,पूर्णिमा महंत,रमा साहू,मानकी बाई लहरे,यमुना साहू तथा शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े,मनीष दास बैरागी का विशेष योगदान रहा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button