सरिया।जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में आज दिनांक 20/8/2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम देवगांव बाजार चौक के पास कुछ लोग अंको में रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा नामक जुआ खेला रहे हैं। उपरोक्त सुचना पर रेड कार्रवाई हेतु मौका स्थल ग्राम देवगांव बाजार चौक के पास पहुंचकर घेराबंदी किया गया जो मुखबीर द्वारा बताये अनुसार मौके पर आरोपियों-1. संजय नायक पिता शुकलाल नायक उम्र 28 वर्ष साकिन देवगांव थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़(छ.ग.), 2.जीतराम पटेल उर्फ जीतु पटेल पिता स्व. लोचन प्रसाद पटेल उम्र 31 वर्ष साकिन देवगांव थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़(छ.ग.) को सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया। उनके कब्जे से रूपये पैसों में दांव लगा सट्टा पट्टी, नगदी रकम 2570 रूपये एवं 02 मोबाईल फोन तथा 01 डाटपेन को जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध थाना सरिया में अपराध क्रमांक 128/2024 धारा 06 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपीयों को विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव, सहायक उप निरीक्षक कलीराम कुर्रे, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर पंडा, सत्यम, आरक्षक राजकुमार साव, प्यारे साहू, अनुज का सराहनीय योगदान रहा।