firstchhattisgarhnews

Advertisements

थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ़ ने की अवैध महुआ शराब पर कार्रवाई…

PRAVEEN THOMAS
3 Min Read
Advertisements

सारंगढ़।पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी श्री अविनाश मिश्रा के द्वारा अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई हेतु निर्देशित करने पर सिटी कोतवाली सारंगढ़ थाना प्रभारी कामिल हक के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ की टीम द्वारा अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत् निम्न कार्रवाई की गई:
(1)अपराध क्रमांक- 590/2024 धारा- 34(1)(क) आबकारी एक्ट में श्रीमति रामवति टण्डन पति मिलाप टण्डन साकिन उलखर (जबरानपुर) थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ को मुखबिर से सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ मुखबिर के बताये स्थल पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई। जिसके कब्जे से एक 05 लीटर क्षमता वाली पीला रंग की प्लास्टीक जरिकेन में भरी करीबन 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 800/रूपये रखा हुआ मिलने पर जप्ति पत्रक के मुताबिक जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया तथा विधिवत कार्रवाई की गई।

(2)अपराध क्रमांक- 591/2024 धारा- 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट में राजू कुर्रे पिता नवरतन कुर्रे उम्र 32 वर्ष साकिन उलखर (जबरानपुर) थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ को मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घटना स्थल आरोपी के घर में रेड कार्रवाई किया गया आरोपी को पुछताछ करने पर शराब बिक्री हेतु रखना स्वीकार करते हुए अपने बाड़ी में छुपाकर रखे दो पीला कलर के प्लास्टीक घी डिब्बा 15-15 लीटर क्षमता वाली में करीबन भरी हुई 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 20 लीटर कीमती 4000/रूपये को जप्ति पत्रक के मुताबिक जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा।

(3)अपराध क्रमांक- 592/2024 धारा-34(2) 59(क) आबकारी एक्ट में सुकलाल टण्डन पिता भरत टण्डन उम्र 59 वर्ष साकिन उलखर (जबरानपुर) थाना सिटी कोतवाली थाना सांरगढ को मुखबिर के जरिये सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घटनास्थल आरोपी के घर में रेड कार्रवाई किया गया।आरोपी के द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु अपने पास रखने पर जिसमें तीन पीला कलर के प्लास्टीक घी डिब्बा 15-15 लीटर क्षमता वाली करीबन भरी हुई 15-15 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 45 लीटर कीमती 9000/रूपये को जप्ति पत्रक के मुताबिक जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्रवाई में सारंगढ़ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, प्रधान आरक्षक-16 सोनसाय यादव, आरक्षक ओमचंद साहु, योगेश कुर्रे, अजय लहरे, सुरेंद्र पटेल, अमित खूंटे, महिला आरक्षक सरोजनी गोंड़ एवं थाना स्टाफ की संपूर्ण कार्रवाई में प्रमुख भूमिका रही।

Share this Article
Leave a comment