Advertisements
सारंगढ़।पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी श्री अविनाश मिश्रा के द्वारा अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई हेतु निर्देशित करने पर सिटी कोतवाली सारंगढ़ थाना प्रभारी कामिल हक के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ की टीम द्वारा अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत् निम्न कार्रवाई की गई:
(1)अपराध क्रमांक- 590/2024 धारा- 34(1)(क) आबकारी एक्ट में श्रीमति रामवति टण्डन पति मिलाप टण्डन साकिन उलखर (जबरानपुर) थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ को मुखबिर से सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ मुखबिर के बताये स्थल पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई। जिसके कब्जे से एक 05 लीटर क्षमता वाली पीला रंग की प्लास्टीक जरिकेन में भरी करीबन 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 800/रूपये रखा हुआ मिलने पर जप्ति पत्रक के मुताबिक जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया तथा विधिवत कार्रवाई की गई।
(1)अपराध क्रमांक- 590/2024 धारा- 34(1)(क) आबकारी एक्ट में श्रीमति रामवति टण्डन पति मिलाप टण्डन साकिन उलखर (जबरानपुर) थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ को मुखबिर से सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ मुखबिर के बताये स्थल पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई। जिसके कब्जे से एक 05 लीटर क्षमता वाली पीला रंग की प्लास्टीक जरिकेन में भरी करीबन 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 800/रूपये रखा हुआ मिलने पर जप्ति पत्रक के मुताबिक जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया तथा विधिवत कार्रवाई की गई।