Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़धरसींवा

निषाद समाज के कार्यक्रमों में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा, सामाजिक समरसता का दिया संदेश

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से मोहम्मद उस्मान सैफी

Advertisements

विधायक अनुज शर्मा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भक्त गुहा निषाद राज जयंती कार्यक्रम में हुए सम्मिलित, 30 लाख के महतारी सदन का किया भूमिपूजन व लोकार्पण

समाज को एकजुट होने व भक्त गुहा निषाद राज के आदर्शों को जीवन में अपनाने का दिया संदेश

Advertisements
Advertisements

धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनुज शर्मा ने आज क्षेत्र के ग्राम तर्रा व गोढ़ी में भक्त गुहा निषाद राज जयंती’ के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। निषाद समाज द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में उन्होंने भगवान श्रीराम के अनन्य मित्र भक्त गुहा निषाद राज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
ग्रामों में पहुंचने पर समाज के प्रमुखों और ग्रामीणों ने पारंपरिक बाजे-गाजे और फूल-मालाओं के साथ विधायक का आत्मीय स्वागत किया।
विधायक ने ग्राम गोढ़ी के महतारी सदन का लोकार्पण व ग्राम तर्रा के 30 लाख रू की लागत से बनने वाली महतारी सदन का भूमिपूजन किया |
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि भक्त गुहा निषाद राज जी और प्रभु श्रीराम का संबंध अटूट प्रेम और ऊंच-नीच के भेदभाव से परे सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है। निषाद समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और आज भी यह समाज अपनी मेहनत और सेवाभाव से छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।श्री शर्मा ने कहा कि धरसींवा विधानसभा का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। जिस तरह निषाद राज ने प्रभु राम को नदी पार कराई थी, उसी सेवा भाव के साथ वे जनता की समस्याओं को सुलझाने और क्षेत्र को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, सविता चंद्राकर,सरोज चंद्रवंशी,रुखमणि वर्मा, अशोक सिन्हा,शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, दिनेश खुटे, प्रमोद निषाद,दयाशंकर निषाद, रामखिलावन लहरी, आशीष वर्मा,लल्लू राम निषाद,श्रवण निषाद, दीपक तिवारी, अनुपम वर्मा अश्वनी वर्मा, हेमंत वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, निषाद समाज के पदाधिकारी और भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button