Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़सरियासारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई स्विफ्ट डिजायर कार से 25.935 किलो गांजा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

Ad

अवैध गांजा परिवहन पर थाना सरिया की लगातार बड़ी  कार्यवाही
मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में  गांजा परिवहन करते 25 किलो 935 ग्राम गांजा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार
जप्त सम्पत्ति
आरोपी के कब्जे से 25किलो 935 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,50,000रूपये ।
घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार क्र  WB06 F 4202 कीमत करीबन 500000 रूपये
01 नग लावा कंपनी का मोबाइल कीमती 1800 रु
जुमला संपत्ति कीमती करीबन* *7,51,800  रूपये
गिरफ्तार आरोपी 
1) शीतल प्रकाश पिता संतोष कुमार पाठक सा मेडकी थाना मऊरानीपुर जिला झांसी (उत्तरप्रदेश)
   2) कल्लू केेंवट पिता ध्रुवराम केवट मोहल्ला आजादपुरा थाना कोतवाली जिला कटनी (मध्यप्रदेश)   
           जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व मे सरिया पुलिस को 25किलो 935 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
             विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12/01/2026को दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सुचना मिला कि एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक WB06 F 4202  का चालक उड़ीसा से गांजा लेकर सरिया तरफ जा रहा है सूचना पर सरिया थाना के सामने मेन रोड में  घेराबंदी कर  कार क्रमांक  WB 06 F 4202 को पकड़ा गया। कार चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम *शीतल प्रकाश पिता संतोष कुमार पाठक सा मेडकी थाना मऊरानीपुर जिला झांसी (उत्तरप्रदेश)* तथा ड्राइवर के बगल शीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम  *कल्लू केेंवट पिता ध्रुवराम केवट मोहल्ला आजादपुरा थाना* *कोतवाली जिला कटनी* ( *मध्यप्रदेश* )  का होना बताया। गवाहों के समक्ष स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी लेने पर कार में  सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा 25 पैकेट में 25 किलो 935  ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों से पूछताछ करने पर जिला सोनपुर उड़ीसा से गांजा लेकर कटनी ,झांसी तरफ बिक्री हेतु ले जाना बताया किआरोपियों के कब्जे से 25 किलो 935 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, 01नग स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक WB 06 F 4202  , 01 नग लावा कंपनी के मोबाइल को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना सरिया मे अपराध क्रमांक 10/2026 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर दोनों आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
               सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव , सउनि सुमनचौहान ,प्र0आर0- सुरेंद्र सिदार सत्यम मंडलोई,,आरक्षक- श्रवण टंडन ,दिलीप स्नेही, दिगंबर , विमल जांगड़े,खेमलाल,मुकेश कश्यप, लक्ष्मी पटेल साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी, कृष्णा डनसेना,दीपक मैत्री,और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button