Advertisement Carousel
Blog

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का आह्वानचेतना अभियान के तहत पुलिस लाइन बिलासपुर में गोष्ठी आयोजित

Ad

Advertisements

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का आह्वान
चेतना अभियान के तहत पुलिस लाइन बिलासपुर में गोष्ठी आयोजित
बिलासपुर

Advertisements
Advertisements


स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया गया। बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह (आईपीएस) द्वारा संचालित बहुउद्देशीय चेतना अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित चेतनाहाल में एक प्रेरणादायी गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों, विचारों एवं जीवन मूल्यों से जोड़ते हुए उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा। गोष्ठी में युवाओं को संदेश दिया गया कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए पूरी निष्ठा, मेहनत और समर्पण के साथ प्रयास करें। साथ ही नशे जैसी सामाजिक बुराइयों को ज़हर समझकर त्यागने की अपील की गई, जो युवाओं को उनके लक्ष्य से भटकाती हैं।


मुख्य अतिथि के रूप में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.डी.एन. वाजपेई, बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, डॉ. विनोद तिवारी,  प्रमोद तिवारी तथा मुख्य वक्ता के रूप में वेद प्रकाश अग्रवाल उपस्थित रहे।
युवाओं से खचाखच भरे सभागार को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. ए.डी.एन. वाजपेई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए गए सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और वे युवाओं को जीवन में दिशा देने का कार्य करते हैं।
वहीं आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि युवाओं को साहस, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ना चाहिए।
प्रशिक्षु आईपीएस  अंशिका जैन ने कहा कि सफलता निरंतर प्रयास से ही प्राप्त होती है और नशे से दूर रहकर ही सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण संभव है।
मुख्य वक्ता वेद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सदैव युवाओं के उत्थान के प्रतीक के रूप में स्मरण किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह (आईपीएस) ने गीता के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए युवाओं को पूरी निष्ठा और कर्मठता से अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर बल दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, मधुलिका सिंह, रश्मित कौर चावला, सीएसपी निमितेश सिंह, डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार, चेतना अभियान के सदस्य आशीष शर्मा, विद्या गोवर्धन, प्रतिज्ञा सिंह, अरुणिमा मिश्रा, बिंदु कछुआ, सुषमा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन यातायात की मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे ने किया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button