Advertisement Carousel
Blog

सरकारी स्कूल में नवाचार: हरदी शाला को मिला डिजिटल क्लास रूम और खेल मैदानसांसद कमलेश जांगड़े ने हरदी स्कूल में शैक्षणिक व खेल सुविधाओं का किया शुभारंभ

Ad

Advertisements


हरदी गांव के मिडिल स्कूल में सांसद कमलेश जांगड़े ने किया डिजिटल क्लास रूम व हैंडबाल मैदान का उद्घाटन

Advertisements
Advertisements

नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आमानारा (हरदी) में सोमवार 12 जनवरी को सांसद  कमलेश जांगड़े द्वारा डिजिटल क्लास रूम एवं हैंडबाल खेल मैदान का विधिवत उद्घाटन किया गया। सांसद ने फीता काटकर दोनों नवाचारों का शुभारंभ किया और विद्यालय में हो रहे अभिनव प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण संस्था के प्रधान पाठक संतोष कुमार तिवारी ने दिया, जबकि नवाचारी शिक्षक नरेन्द्र कुमार राठौर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय के शैक्षणिक एवं नवाचार संबंधी विजन को साझा किया।


मुख्य अतिथि सांसद  कमलेश जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी विद्यालय में डिजिटल क्लास रूम, किचन गार्डन और खेल मैदान जैसी सुविधाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने शिक्षक नरेन्द्र राठौर द्वारा स्वयं के व्यय से किए गए प्रयास को सराहनीय बताते हुए इसे अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणादायी बताया।
इससे पूर्व विद्यालय के मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों द्वारा आरती-तिलक कर सांसद का स्वागत किया गया। अतिथियों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर हरित वातावरण एवं किचन गार्डन का अवलोकन किया। डिजिटल क्लास रूम के उद्घाटन के पश्चात विद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता अमर सुल्तानिया ने की। उन्होंने विद्यालय की निरंतर प्रगति की प्रशंसा करते हुए बच्चों को मोबाइल का सीमित उपयोग कर पढ़ाई और खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.डी. दीवान ने भी शासकीय विद्यालय में हो रहे नवाचारों की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।इसके पश्चात सांसद द्वारा हैंडबाल खेल मैदान का उद्घाटन किया गया, जहां स्पोर्ट्स टीचर अशोक साहू के मार्गदर्शन में बालिकाओं के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने किया। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।प्रतिभाओं का सम्मान:
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने जिला एवं राज्य स्तर पर खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं। साथ ही गांव की वरिष्ठ नागरिक  गीता बाई निलकन, स्पोर्ट्स टीचर अशोक साहू, ओलंपिक संघ अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र तिवारी, प्रधान पाठक भानू प्रताप महाराणा, शिक्षिका  सत्या सूर्यवंशी सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़  अर्चना देवांगन, मंडी अध्यक्ष एवं किसान नेता राजशेखर सिंह, जनपद सदस्य हरिराम यादव, सरपंच प्रतिनिधि शिवानंद सूर्यवंशी, उपसरपंच  कविता रात्रा, एसएमसी अध्यक्ष रोहित रात्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button