Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़धरसींवा

खरोरा में ‘सीएम ट्रॉफी’ अखिल भारतीय फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आगाज; विधायक अनुज शर्मा ने किया शुभारंभ

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से मोहम्मद उस्मान सैफी

Advertisements

विधानसभा के नगर पंचायत खरोरा में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खरोरा के खेल मैदान में जेएसएफ (JSF) एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘सीएम ट्रॉफी अखिल भारतीय फुटबॉल चैंपियनशिप’ का आज गरिमामय शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अखिल भारतीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की प्रतिष्ठित फुटबॉल टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Advertisements
Advertisements

  इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा नें कहा कि आज खरोरा के लिए यह बड़े गर्व का विषय है कि जेएसएफ एसोसिएशन के प्रयासों से यहाँ ‘सीएम ट्रॉफी अखिल भारतीय फुटबॉल चैंपियनशिप’ का आगाज हो रहा है। देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को इस पावन धरा पर देखकर मन बहुत हर्षित है। मैं आप सभी का छत्तीसगढ़ की इस धरती पर हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूँ।फुटबॉल केवल एक खेल नहीं है, बल्कि यह समयबद्धता, टीम वर्क और संघर्ष का प्रतीक है। मैदान पर जब आप दौड़ते हैं, तो वह केवल गोल करने की दौड़ नहीं होती, बल्कि वह आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने का जुनून होता है। हमारी सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी का भी यही सपना है कि खेल के माध्यम से हम युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करें। ‘सीएम ट्रॉफी’ का यह आयोजन उसी विजन का एक हिस्सा है।

मेरे युवा साथियों, हार और जीत खेल के दो पहलू हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है आपकी ‘खेल भावना’। मैदान से आप जो अनुशासन और धैर्य सीखकर जाएंगे, वह आपके जीवन के हर मोड़ पर काम आएगा। मैं चाहता हूँ कि खरोरा के इस मैदान से ऐसी प्रतिभाएं निकलें जो भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व करें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगा लहराएं। मेरा यह निरंतर प्रयास है कि धरसींवा विधानसभा के हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और मंच मिले। जेएसएफ एसोसिएशन ने जिस प्रकार का शानदार आयोजन किया है, वह काबिले तारीफ है। मैं आयोजन समिति को आश्वस्त करता हूँ कि खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए जो भी सहयोग आवश्यक होगा, मैं उसके लिए हमेशा तैयार खड़ा हूँ।

मैं इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन की कामना करता हूँ और सभी टीमों को शुभकामनाएं देता हूँ। जमकर खेलिए, जोश के साथ खेलिए और खरोरा की यादें अपने साथ लेकर जाइए।
उद्घाटन समारोह में विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, टिकेश्वर मनहरे , सुरेंद्र वर्मा, अनिल सोनी, सुमीत सेन, सोना वर्मा, नरेंद्र ठाकुर, रश्मि वर्मा,सहित जेएसएफ एसोसिएशन के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा खेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button