Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

दलहन, तिलहन की खेती अपनाने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करें – आशुतोष श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि

Ad

सारंगढ़ बिलाईगढ़,बरमकेला कृषि विभाग के सभाकक्ष में आशुतोष श्रीवास्तव उप संचालक कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक के सभी कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का बैठक लिया गया। इस बैठक  में उप संचालक द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन और डिजिटल कृषि को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने, किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने और लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए ताकि कृषि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके, जिसमें ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन तिलहन की खेती को ज्यादा से ज्यादा कृषकों को करने की सलाह देने के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही घरती आभा वन अधिकार पत्र, ग्राम सोनबला, झिकीपाली एवं परधियापाली में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित पीएम किसान सम्मान, कृषकों की जानकारी, केसीसी, मिट्टी नमूना 100% करना है। वनपट्टाधारी कृषको को योजनाओं से लाभांवित किये गये कृषकों को प्राकृतिक खेती की  साप्ताहिक प्रगति की जानकारी एवं सफलता की कहानी, सहकारी समितिवार, रासायनिक उर्वरक, बीज भण्डारण, वितरण एवं बचत स्कंध, रबी क्षेत्राच्छादन, ऋणमान गेहूँ, दलहनी, तिलहनी एवं सब्जी फसलों का समिति से मांग लाना है।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ बीज एवं सामाग्रियों का वितरण जनप्रतिनिधियों से अनुमोदित प्रदर्शनों एवं मिनीकीट की डी.बी.टी. प्रपत्र में कृषक सूची पीएम आशा योजनांतर्गत सरसों फसल लगाने वाले कृषको का पंजीयन, मिलेट्स फसल प्रदर्शन की साप्ताहिक जानकारी, पीएम सूर्यघर योजना, ऑयल पाम योजनांतर्गत सामाग्रियों का वितरण, मिट्टी नमूना को जमा करना – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वन पत्र,  उत्तराधिकारी एवं शेष पात्र किसानों का पंजीयन,-धरती माता बचाओ अभियान तहत समिति गठन करना सभी का किया गया। इस बैठक में बसंत कुमार नायक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, प्रवीण कुमार पटेल, आनंद ताम्रकर, सहित सभी ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button