Advertisement Carousel
कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

गणतंत्र दिवस समारोह  को  लेकर कन्या हाईस्कूल में स्कूलों की हुई बैठक

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से लक्ष्मीनारायण लहरे

Advertisements

” गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाने को लेकर हुई चर्चा “
सारंगढ़ । सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर में गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाने के लिए स्कूलों की बैठक कन्या हाई स्कूल में आयोजित हुई । 26 जनवरी को सुबह 09 बजे कोसीर गांव के हृदय स्थल डॉ भीमराव अंबेडकर चौक में सामूहिक झंडा फहराया जाएगा ।जहां सभी स्कूल की प्रभात फेरी पहुंचकर झंडा को सलामी देंगे । वहीं हाईस्कूलों की यहां पर 05 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।झाकियां निकाली जाएंगे और स्कूल में अच्छे अंक में उत्कृष्ट छात्रों को सम्मान किया जाएगा । इस तरह का निर्णय लिया गया ।इन सभी कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत कोसीर की भागदारी रहेगी और छात्रों को ग्राम पंचायत प्रोत्साहित करेगी । पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाए जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में  कोसीर गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राव ,कमल कृष्ण श्रीवास , मिथुन सोनी ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एस पी भारती ,व्याख्याता विजय महिलाने , वरिष्ठ साहित्यकार ,पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे ,कन्या हाईस्कूल के प्राचार्य श्रीमती सीमा मिंज, थानेश्वर चंद्रा ,सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य बेदराम रत्नाकर , मां कौशलेश्वरी विद्या मंदिर से संतोष आदित्य , श्रीजा स्कूल से कुश कुमार भारती  , बेदराम भोई, वैदिक विद्या मंदिर और अन्य स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे । प्राचार्य एस पी भारती ने कार्यक्रम को संबोधन करते हुए कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है । 26 जनवरी को कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया जाएगा जिसकी तैयारी हमें अभी से करना है और बढ़िया कार्यक्रम की प्रस्तुति देनी है ।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button